पूर्व सैनिक एंव पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को शहीद का दर्जा एंव जल्द न्याय मिलना चाहिए

पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल जब रेत मफियों को पकडने गये तो रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की हत्या कर दी गई ।

रिपोर्ट : अभिषेक तिवारी

News jungal desk: मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के शहडोल जिले के व्यौहारी तहसील में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश अनुसार जब अपने टीम के साथ रेत माफिया को पकड़ने गए तो वहां रेत माफियाओं कई कतारे लगी हुई थी उनके आगे प्रशासन के टीम के पास पुलिस फोर्स एवं वरिष्ठ अधिकारी न होने के कारण इन कर्मचारियों को ही रेत माफियाओं से जुझना पड़ा और रेत माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल की हत्या कर दी गई । सरकार से मांग की जाती है की इस हत्या को शहीद का दर्जा एंव परिवार को सम्मान पुरस्कार मिलना चाहिए इसलिए की पूर्व सैनिक भी रह चुके हैं । पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल पहले देश की रक्षा करते हुए लड़ाई लड़ा करते थे ।आज देश के अंदर रेत माफिया से लड़ाई लड़ते हुए देश एवं प्रदेश के लिए शहीद हो गए। परिवार को भी मिलनी चाहिए सहयता इसलिए की दो बेटी एवं दो बेटे धर्म पत्नी सहित माता-पिता को भी छोड़ कर चले गए हैं ।अपने माता-पिता के अकेले ही थे पूर्व सैनिक एंव पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल इसलिए शासन प्रशासन का भी दायित्व होता है उनके परिवार के देख रेख के लिए आगे वाला जीवन यापन के लिए ज्यादा से ज्यादा जितना संभव हो सके मदद करनी चाहिए। लेकिन रेत मफियों को जल्द जल्द से जल्द सजा मिल सके । बीजेपी के भ्रष्टाचार और जंगलराज के कारण पूरा परिवार बिखर गया और उन पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा।

यह भी पढ़े :- जानिए कब आएगी ‘War 2’ की रिलीज डेट, सामने आये ऋतिक रोशन के कुछ दमदार एक्शन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *