AAP का कांग्रेस पर चोरी का इल्ज़ाम क्यों…

कांग्रेस पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर 5 सितंबर को 32 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :—कांग्रेस पार्टी की तरफ से 23 अगस्त को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का लोगो और कैंपेन लॉन्च किया गया। यह यात्रा सात सितंबर से शुरू होने वाली है बता दें कि वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह ने इस यात्रा का लोगो और स्लोगल के साथ ही लोगों से जुड़ने के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की है हालांकि इस कैंपेन में उपयोग की गई एक तस्वीर को लेकर आप विधायक ने कांग्रेस की खिंचाई की है

बता दें कि आप नेता ने लगाया तस्वीर चुराने का आरोप दरअसल कांग्रेस केट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर कर लिखा गया कि हम एक ऐसे भारत का सपना देखते हैं जहां कोई आवाज बंद नहीं होगी बता दें कि युवा अब काम के लिए भीख नहीं मांगेंगे अर्थव्यवस्था खराब नहीं होगी विविधता का जश्न मनाया जाएगा और समानता सुनिश्चित की जाएगी बता दें कि इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें कुछ युवा दिखाई दे रहे हैं। आप विधायक नरेश बालियान का दावा है कि ये आप के कार्यकर्ता है

तस्वीर को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज नरेश बालियान ने ट्वीट कर लिखा कि बताइये ये कांग्रेस का मुख्य ट्विटर हैंडल है। जिस फोटो को इन्होंने डाला है ये आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का फोटो है इनके पास अपनी फोटो तक नहीं है बता दें कि फोटो भी ये आम आदमी पार्टी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में पप्पू पास होगा फोटो तक अपना नहीं लगाते? इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है

बता दें कि दीपक नाम के ट्विटर यूजर ने नरेश बालियान को जवाब देते हुए लिखा कि भाषा का ज्ञान दूसरों के देने वाले अक्सर अपना गिरेबान भूल जाते हैं जनाब सिम्मी भल्ला नाम के यूजर ने लिखा कि असलियत यही है कि आम आदमी पार्टी के आइडिया सभी चुराते हैं पर ओरिजनल को इग्नोर करते हैं। आज तो आप वॉलंटियर ही चुरा लिए

समीर नकवी नाम के यूजर ने लिखा कि सर, कांग्रेस के पास कार्यकर्ता बचे ही नहीं है इसलिए मेरी फोटो लगाई है। अजय सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि कांग्रेस इस वक्त कंफ्यूजन में है बता दें कि उसे यही नहीं पता कि विरोध कब करना है और शांत कब रहना है। छटपटाहट में इस वक्त कांग्रेस! जीतेंद्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि कांग्रेस 40 से 4 की तैयारी कर रही है

यह भी पढ़े:–आखिर क्यों सुप्रीम कोर्ट में भी हुई बाबा रामदेव की ख‍िंचाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *