Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R: कौन हैं मिड रेंज का किंग ??

वीवो वी30 प्रो बनाम वनप्लस 12आर
best 5g phone under 40000 in hindi

Vivo ने अपनी V Series के नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo अपनी Vivo V30 Series में कुछ नए और बेहतरीन फीचर लाया हैं। इस फोन सीरीज में कुल दो फोन्स को लॉन्च किया गया है जिसमें Vivo V30 Pro स्मार्टफोन OnePlus 12R को कड़ी टक्कर देता हैं | इसलिए आज हम करेंगे Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R की तुलना और आपकों बताएँगे कि आपकों कौन सा फ़ोन लेना चाहिए |

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R Display Comparison:

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R Display Comparison in hindi

Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले आती हैं जोकि 1260×2800 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा डिस्प्ले पर 10-bit color और HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है, इसके साथ ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध है। इस डिस्प्ले पर आपको 2800 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

वहीं पर OnePlus 12R में एक 6.78-इंच की 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जोकि 1264×2780 रेजोल्यूशन के साथ आती है। इस फोन में Dolby Vision 10-bit कलर और HDR10+ सपोर्ट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। हालांकि इसके अलावा इस डिस्प्ले के साथ आपको 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भीं मिलती है।

Performance Comparison:

Vivo V30 pro में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टॉरिज मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर आधारित FuntouchOS 14 पर पेश किया गया है।

इसके अलावा अगर OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में आपको 16GB तक की रैम और 256Gb तक स्टॉरिज सपोर्ट मिलता है। OS और सॉफ्टवेयर की बात करें तो OnePlus 12R में एंड्रॉयड 14 पर आधारित OxygenOS 14 का सपोर्ट मौजूद है।

हालाकि यह बताना मुश्किल है कि दोनों में से किस फोन की परफॉरमेंस अच्छी है, क्योंकि दोनों में ही दमदार प्रोसेसर मौजूद हैं।

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R Camera Comparison:

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R camera Comparison in hindi

आइए अब बात करते हैं दोनों फोन्स के कैमरे की, दोनों ही स्मार्टफोन्स में बेहतरीन कैमरा मिलता है। हालांकि हमे लगता है कि Vivo ने कैमरा क्वालिटी में बाजी मार ली है। इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ तथा 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता हैं जो 2x Optical Zoom से लैस है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का ही अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इसके साथ ही फोन में Zeiss के कुछ portrait effects भी आपको मिलते हैं। इसके अलावा फोन में एक 50MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

अगर हम OnePlus 12R स्मार्टफोन की बात करते हैं तो आपको बता देते है कि इस फोन में 50MP का प्राइमेरी कैमरा OIS के साथ मिलता है, 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस एवं 2MP का मैक्रो लेंस भी उपलब्ध है। इसके साथ ही फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Battery Comparison:

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R battery camparison in hindi

Vivo V30 Pro में 5000mah की बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है | हालांकि OnePlus 12R में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और इस फोन में reverse wired charging का सपोर्ट भी नहीं मिलता है।

Vivo V30 Pro VS OnePlus 12R Price Comparison:

अगर Price की बात करें तो Vivo के फोन की भारत में शुरुआती कीमत 41,999 रुपये है। जबकि OnePlus 12R की बात करें तो इस फोन की कीमत आधिकारिक साइट पर 39,999 रुपये देखी जा सकती है।

Best Phone Under 40k In Hindi:

तो यदि रिजल्ट की बात करें तो दोनों ही फ़ोन की डिस्प्ले बहुत ही अच्छी हैं हालाकि OnePlus 12R की डिस्प्ले क्वालिटी थोड़ी से बेहतर कह सकते हैं | इसके आलावा यदि आपको परफॉरमेंस के लिए फ़ोन चाहिए तो भी आप OnePlus 12R को खरीद सकते हैं क्यूंकि परफॉरमेंस के मामले में ये फ़ोन Vivo V30 Pro से आगे निकल जाता हैं |

लेकिन यदि आपको बेहतर कैमरे वाला फ़ोन चाहिए तो आपको Vivo V30 Pro लेना चाहिए जोकि देखने में काफी अच्छा लगता है और यह काफी पतला भी हैं | तो यदि आप ‘best mid range phone under 40000’ की ओर देख रहे थे तो आप इनमे से एक फ़ोन अपनी जरुरत के अनुसार ले सकते हैं |

ये भी पढ़े: फोन खरीदने जा रहे तो इन पांच बातों को ना करें अनदेखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *