उपराष्ट्रपति चुनाव: मुख्तार अब्बास नकवी के साथ रेस में तीन नए दावेदार भी शामिल

0

NDA उम्मीदवार के तौर पर मुख्तार अब्बास नकवी के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। अटकलें हैं कि अगर नकवी मैदान में उतरते हैं तो विपक्ष के पास भी उनका समर्थन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:-उपराष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है, लेकिन उम्मीदवारों का नाम सामने आना बाकी है। हालांकि, खबर है कि नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस की तरफ से मुख्तार अब्बास नकवी के नाम पर लगभग मुहर लग चुकी है। फिलहाल, पार्टी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है। खबर यह भी है कि दावेदारों की रेस में तीन नए नाम शामिल हो गए हैं। राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को मैदान में उतारा है। जबकि, विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDA उम्मीदवार के तौर पर नकवी के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। अटकलें हैं कि अगर नकवी मैदान में उतरते हैं तो विपक्ष के पास भी उनका समर्थन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा। एक भाजपा नेता के अनुसार, ‘अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रा या उप राज्यसभा में उपनेता के तौर पर नकवी ने हमेशा राजनीतिक परिपक्वता, निष्पक्षता और ईमानदारी दिखाई है।’

खास बात है कि नकवी के बाद केंद्र में कोई भी मुस्लिम मंत्री नहीं है भाजपा के सांसदों में भी मुस्लिम सदस्य शामिल नहीं है। वहीं, हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाईप्रोफाइल आजमगढ़ और रामपुर उप चुनाव में जीत में नकवी ने अहम भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़े :मुकेश अंबानी दुनिया के टाॅप-10 अरबपतियों की लिस्ट से बाहर होते-होते बचे , गौतम अडानी की स्थिति और मजबूत

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *