दिग्गज निवेशक ने बेच दिए इस कंपनी के हजारों शेयर, 121 रुपये पर आ गया है स्टॉक

डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो स्टॉक एरीज़ एग्रो लिमिटेड (Aries Agro) में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी है। चेन्नई स्थित दिग्गज निवेशक ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.34 प्रतिशत से घटाकर 1.25% कर दी है।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :- डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो स्टॉक एरीज़ एग्रो लिमिटेड (Aries Agro) में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच दी है। चेन्नई स्थित दिग्गज निवेशक ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.34 प्रतिशत से घटाकर 1.25 प्रतिशत कर दी है। बता दें कि शुक्रवार को यह शेयर 121.35 रुपये पर बंद हुआ है। बता दें कि इस साल यह शेयर अब तक 24.06 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं, पिछले एक महीने में इस शेयर में 4% की गिरावट आई है।

डॉली खन्ना की हिस्सेदारी
अप्रैल से जून 2022 तिमाही के लिए एरीज़ एग्रो शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, डॉली खन्ना के पास 1,62,000 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल कैपिटल  का 1.25 प्रतिशत है। जनवरी से मार्च 2022 में एरीज़ एग्रो लिमिटेड के शेयरधारिता पैटर्न में डॉली खन्ना के पास 1,74,058 शेयर थे, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 1.34 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि डॉली खन्ना ने अप्रैल से जून 2022 तिमाही के दौरान कंपनी में 0.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के 14,058 शेयर बेचे। हालांकि, यह कहना मुश्किल होगा कि क्या डॉली खन्ना ने इन सभी एरीज़ एग्रो शेयरों को एक ही बार में बेच दिया या उन्होंने इसे कैलिब्रेटेड तरीके से किया।

ये भी पढ़ेपाक के सेना प्रमुख से क्यों मिलेगी ब्रिटेन की सिख मिलिट्री, सुरक्षा एजेंसियों ने जताई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *