न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर पॉल्यूशन को कम करने के लिए इस बार दीवाली में इस बार सिर्फ ग्रीन पटाखा ही बेचे जा सकेंगे। कानपुर में फुटकर पटाखा कारोबारियों ने लाइसेंस के लिए अप्लाई भी करना शुरू कर दिया है। अभी तक 159 आवेदन आ चुके हैं। वहीं इस बार क्राइस्टचर्च कॉलेज ग्राउंड में पटाखा मार्केट नहीं सजेगा।



ग्राउंड देने से मना किया
हर बार क्राइस्टचर्च कॉलेज ग्राउंड पर थोक पटाखा मार्केट लगता था। इस बार कॉलेज प्रशासन ने ग्राउंड देने से मना कर दिया है। ऐसे में अब नई जगह को लेकर तलाश शुरू की गई है। पुलिस डीएवी ग्राउंड में पटाखा मार्केट को लेकर बातचीत कर रही है। वहीं अभी तक थोक कारोबारी भी कोई उपयुक्त स्थान की तलाश नहीं कर सके हैं।
ये भी देखे: प्रदेश में मिला पहला जीका वायरस मरीज
फुटकर दुकानें अपनी जगहों पर लगेंगी
शहर में 42 स्थानों पर पटाखों का फुटकर मार्केट लगता है। इनकी जगह को लेकर कोई असमंजस नहीं है। शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क, बाबूपुरवा, बृजेंद्र स्वरूप पार्क समेत अन्य स्थानों पर फुटकर मार्केट 28 अक्टूबर से लगना शुरू हो जाएगा। आग से बचाव के सुरक्षा उपकरण हर दुकानदार को लगाना अनिवार्य होगा।