फिल्म RRR ने नाटू-नाटू गाने के लिए जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड

0

Golden Globes 2023: फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 (80th Golden Globe Awards) में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का अवॉर्ड जीता है।

न्यूज जंगल डेस्क :- फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 (80th Golden Globe Awards) में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का अवॉर्ड जीता है, इस गाने को में म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है, जबकि इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज (Rahul Sipligunj) ने लिखा है।

बता दें कि इससे पहले 2009 में गायक-संगीत निर्देशक ए आर रहमान फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय Indian बने थे, इससे पहले 1983 में आई फिल्म ‘गांधी’ ने न सिर्फ नॉमिनेशन हासिल किया बल्कि गोल्डन ग्लोब्स में 5 अवॉर्ड भी जीते। 1961 में ‘अपुर संसार’, 1989 में ‘सलाम बॉम्बे’ और 2002 में ‘मानसून वेडिंग’ जैसी अन्य फिल्मों ने भी गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globe Awards) में नामांकन प्राप्त किया था।

बता दें कि फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने राम चरण और जूनियर एनटीआर ने स्वतंत्रता सेनानियों के रूप में अभिनय किया है, जबकि अजय देवगन, (Ajay Devgn) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और श्रिया सरन ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं,फिलहाल इस फिल्म के ऑस्कर में टक्कर देने की उम्मीद है, लेकिन ऐसा तभी होगा जब यह भारत (India ) की आधिकारिक एंट्री में अपनी जगह बनाएगी!

ये भी पढ़ें:-: जोशीमठ आपदाः होटल मलारी पहुंचीं NDRF और SDRF की टीमें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *