Thursday , November 30 2023
Breaking News
Home / breaking news / अतिशबाजी के कारण इन राज्यों में बढ़ा वायु प्रदूषण,देखें रिपोर्ट

अतिशबाजी के कारण इन राज्यों में बढ़ा वायु प्रदूषण,देखें रिपोर्ट

Pollutionless development Air pollution control equipment will improve  people efficiency

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत उत्‍तर भारत के राज्‍यों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। तीन दिनों से लगातार दिल्ली में जारी वायु प्रदूषण में मामूली कमी आई है। तेज हवाओं के कारण यह कमी दर्ज हुई है, जिससे हवा की क्वालिटी गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई. सोमवार का औसत AQI 390 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी है। दिवाली पर आतिशबाजी और प्रतिकूल मौसम के बीच पराली जलाने के कारण दिल्ली में पिछले तीन दिनों की हवा गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर दर्ज की गई थी। राजधानी दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों में मंगलवार 9 नवंबर की सुबह सात बजे प्रदूषण का स्‍तर बहुत गंभीर रिकार्ड किया गया।

दिल्ली: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार के इलाके में एक्‍यूआई लेवल 434 रिकार्ड किया गया इसी तरह से आइटीओ दिल्ली का भी एक्‍यूआई लेवल गंभीर स्‍तर पर 422 रहा। चांदनी चौक में एक्‍यूआई लेवल 428 था जो गंभीर माना जाता है। एक दिन आईजीआई एयरपोर्ट बेहद खराब स्‍तर पर 362 मापा गया। इभास दिलशाद गार्डन में आज सुबह एक्‍यूआई लेवल 376 रहा। जहांगीरपुर में एक्‍यूआई का स्‍तर सुबह 7 बजे ही गंभीर स्‍तर पर था। इसको 453 रिकार्ड किया गया। जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम सुबह 7 बजे 395 था

हरियाणा: दिल्‍ली से सटे हरियाणा के अंबाला में सुबह 7 बजे एक्‍यूआई का स्‍तर बेहद खराब 360 रिकार्ड किया गया। इसी तरह बहादुरगढ़ में 345, भिवानी में 341, चरखी दादरी 356, बल्‍लभगढ़ 448, फरीदाबाद 458, गुरुग्राम 387, हिसार 378 रिकार्ड किया गया।

यूपी: उत्‍तर प्रदेश में भी वायु प्रदूषण काफी अधिक है। आगरा में 480-494 के बीच रिकार्ड किया गया। बागपत में 436, बुलंदशहर में 390, फिरोजाबाद में 499, गाजियाबाद 419-462 के बीच, ग्रेटर नोएडा में 393-426 के बीच. हापुड़ 432, कानपुर में 308-418 के बीच, लखनऊ में 220-376 के बीच, मेरठ में 415-429 के बीच, वृंदावन में 473, नोयडा में 408-446 तक एक्‍यूआई का स्‍तर रिकार्ड किया गया है।

इसी तरह पंजाब के अमृतसर, भठिंड और रूपनगर में माड्रेट, जालंधर, खन्‍ना, लुधियाना, पटियाला में बेहद खराब रिकार्ड किया गया है। बिहार के गया में एक्‍यूआई का स्‍तर संतोषजनक स्‍तर पर रिकार्ड किया गया। पटना में अधिकतर जगहों पर ये खराब से बेहद खराब रिकार्ड किया गया है। हाजीपुर में भी एक्‍यूआई का स्‍तर बेहद खराब रहा। 

यह भी देखेंःवेन्यू डायरेक्टर ने मैच के प्रबंधन पर डीएम को जानकारी दी

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Abhishek और Munawar की दोस्ती टूटने की वजह बनी Mannara, 7 कंटेस्टेंट्स किए गए नॉमिनेट

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ …

गाजियाबाद : मेट्रो यात्रियों को अब नहीं होगी पार्किंग की समस्‍या, जानें क्या है नगर निगम का प्‍लान 

गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन के पास जल्द ही मल्टीलेवल पार्किंग प्रोजेक्ट का तोहफा मिलने जा …

Nainital Accident: गलत दिशा से आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, आरोपी गिरफ्तार…

नैनीताल के पहाड़पानी बैंड में बुधवार सुबह एक पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *