Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / Top 20 News / वेन्यू डायरेक्टर ने मैच के प्रबंधन पर डीएम को जानकारी दी

वेन्यू डायरेक्टर ने मैच के प्रबंधन पर डीएम को जानकारी दी

कानपुर। यूपीसीए द्वारा नियुक्त भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट मैच के वेन्यू डायरेक्टर डॉ संजय कपूर ने निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी वैसाख जी अय्यर को तैयारी की बाबत सूचनाओं से अवगत कराया। ग्रीनपार्क में खेले जाने वाले मैच की तैयारियों को लेकर दूसरे दिन डॉ कपूर ने विभिन्न गैलरियों में जा जाकर निरीक्षण किया। उनका फोकस मीडिया गैलरी में अधिक था।


डॉ संजय कपूर का दावा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रीन पार्क में 25 नवंबर से होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएंगी। छिटपुट कामों को छोड़कर सभी सरकारी विभागों को सहयोग के लिए कहा गया है। सारी तैयारियों की डेड लाइन 10 नवम्बर है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नवनियुक्त इवेंट डायरेक्टर संजय कपूर ने मंत्रणा के दौरान यह निर्देश भी दिए कि कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि टेस्ट मैच अब भारत के लिए ही नहीं नगर के लिए भी गौरवान्वित करने का विषय है। नवनियुक्त इवेंट डायरेक्टर संजय कपूर ने मैच से संबंधित सारी जानकारियां हासिल की। नए प्लेयर पवेलियनसे लेकर मीडिया गैलरी और दर्शक दीर्घा की चैरों का अवलोकन कर उसे दुरुस्त कराने के लिए कहा। उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारियों को साझा करते हुए कहा कि अब मैच के लिए जिम्मेदारियां निर्धारित की गई है जिसका निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ किया जाएगा। यूपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा स्टेडियम डायरेक्टर ललित खन्ना डायरेक्टर इंचार्ज रियासत अली आशु मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

About Chandra Gaurav

Avatar
मैं कानपुर से हूँ। अमर उजाला व दैनिक जागरण में पिछले 17 सालों से जुड़ा था । मैं दिल्ली, मेरठ और कानपुर में अखबार की टीम हैंडल कर चुका हूं। नोयडा अमर उजाला में ब्यूरो चीफ और मेरठ में अमर उजाला के कॉम्पेक्ट अखबार का एडिटोरियल हेड था। न्यूज़ कंपनी News Jangal Media Pvt. Ltd. चला रहा हूँ। 2019 से मैं Pebble में बतौर रेजिडेंट एडिटर, कानपुर भी काम कर चुका हूं।

Check Also

UP: ट्रक और रोडवेज बस की हुई आपस में टक्कर, चपेट में आए बाइक सवार की हुई मौत…

मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक हादसे में कक्षा 12 के छात्र की मौत हो गई जबकि …

मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का निधन, कैंसर से हारे जंग; 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

 सचिन पिलगांवकर और जूनियर महमूद बचपन के दोस्त थे. जूनियर महमूद के निधन की खबर …

MP Politics: प्रह्लाद पटेल विधायक बनकर पहली बार पहुंचे विधानसभा, सीएम फेस पर कही ये बातें…

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद विधायक विधानसभा में पहुंचकर आगे की कार्यवाही को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *