न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर अनुसंधान अभिकल्प और मानक संगठन, मानक नगर, लखनऊ की बेटी शगुन जोकि सेंट मैरी कान्वेंट इण्टर कालेज, मानक नगर, लखनऊ की कक्षा 8 की छात्रा है और ABCD डांस अकैडमी, नीलमथा से डांस सीख रही है। शगुन ने उत्तर प्रदेश डांस स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा मुरादाबाद में कराए गए 4th डांस स्पोर्ट फेस्टिवल 2021 में वॉलीवुड स्टाइल में सिल्वर मेडल जीता ।



शगुन ने वॉलीवुड स्टाइल में डांस किया था जिसकी जज और ऑडिएंस द्वारा बहुत प्रशंसा की गई। डांस स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के बी पंत के मार्ग दर्शन में लखनऊ डिस्ट्रिक्ट को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
ये भी देखे: LAC पर तनाव खत्म करने को 13वें दौर की मीटिंग रही बेनतीजा, बढ़ सकता है गतिरोध