डैंड्रफ की समस्या दूर कर देगा कच्चा पपीता, ऐसे करें यूज, बाल बनेंगे मजबूत

News Jungal Desk:– बालों में Dandruff होना अब आम समस्या बन गई है। इससे हजारों महिलाएं परेशान हैं। इसके पीछे बालों की सही देखभाल न करना और तरह-तरह के कैमिकल प्रोडक्ट का यूज करना बड़ी वजह निकलर सामने आती हैं। बालों की अच्छे सफाई नहीं होना ड्रैंडफ की समस्या को जन्म देती है, जिसे आप कच्चे Papaya-दही की मदद से हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।

दरअसल, बालों की सेहत के लिए कच्चा पपीता बेहद फायदेमंद है। पपीते में antioxidants, vitamins और एंजाइम होते हैं, जो स्कैल्प को nutrition देकर बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करते हैं। वहीं दही और Papaya का मिक्सप बदलते मौसम में बालों में होने वाले डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करते हैं। Papaya स्कैल्प का पीएच लेवल संतुलित रखने में मदद करता है।

Dandruff हटाने के लिए ऐसे बनाएं पपीते का हेयर मास्क

  • सबसे पहले कच्चे Papaya का तीन चम्मच गूदा लें।
  • अब इसमें 3 चम्मच दी और 1 चम्मच त्रिफला पाउडर मिलाएं।
  • फिर एक बाउल में कच्चे Papaya का गूदा निकालकर रख दें।
  • फिर इसमें 2 चम्मच दही और 1 चम्मच त्रिफला powder डालें।
  • इन सभी चो अच्छी तरह मिक्स करते हुए एक पेस्ट बना लें।
  • आप इसे मिक्सी से भी पीसकर मिक्स कर सकते हैं।

बालों में ऐसे लगाएं कच्चे पपीता का हेयर मास्क

  1. सबसे पहले बालों को पानी के स्प्रे से हल्का गीला कर लें।
  2. फिर इसमें Papaya-दही हेयर मास्क स्कैल्प से लेकर बालों पर लगाएं।
  3. इसके 1 घंटे के लिए ऐसा ही लगा छोड़ देना है।
  4. जब हेयर मास्क सूख जाए तो बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं।
  5. सप्ताह में 1 बार कच्चे Papaya के हेयर मास्क का यूज करें।

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। news jungal इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में therapeutic सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Read also:Jawan: लीक हुआ SRK का डबल रोल, निभाएंगे ये 2 किरदार, सोशल मीडिया पर वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *