रवि किशन का दावा- यूपी चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतेगी बीजेपी, कहा- जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर: बीजेपी की बलिया से चली जनविश्‍वास यात्रा का गोरखपुर में भव्‍य स्‍वागत हुआ. गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्‍ला ने कहा कि 350 से अधिक सीटें जीतेंगे. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में फिर से सरकार बनेगी. डबल इंजन की सरकार है. जो भी कहेंगे, उसे पूरा करेंगे. उन्‍होंने कविता की शैली में कहा कि ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, यूपी में भइया हो हम कमल खिलाएंगे.’

इस अवसर पर सांसद वीरेन्‍द्र सिंह मस्‍त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसीलिए योगी आदित्यनाथ को मुख्‍यमंत्री बनाने के लिए इस यात्रा में यहां पर आए हैं. उन्‍होंने कहा कि वे लोग स्‍वदेशी के कार्यकर्ता हैं. बापू मोहन दास करमचंद गांधी ने देश को आजाद करने के लिए आंदोलन का गोरखपुर के नेतृत्‍व किया था. आत्‍मनिर्भर भारत बनाने का काम 2014 के बाद शुरू हुआ है. चौधरी चरण सिंह किसानों के नेता और किसान थे. कहते थे कि देश की समृद्धि का रास्‍ता खेत-खलिहानों से होकर गुजरता है. वीरेन्‍द्र सिंह मस्‍त ने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी भी किसान की बात करने लगे हैं. मैं समझ गया हूं कि किसान का काम अब मुकाम तक पहुंच गया है. किसानों, जवानों और महिलाओं के लिए सीएम योगी जो काम कर रहे हैं. वही फिर से मुख्‍यमंत्री बनेंगे. ये देश कृषि और ऋषि दोनों का है.

केन्‍द्रीय वित्त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने कही ये बात

केन्‍द्रीय वित्त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा है. भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत की सरकार में 27 पिछड़ा वर्ग, 12 दलि‍त वर्ग, 8 एसटी और 5 मुस्लिम समुदाय के मंत्री बनाए गए. सबका साथ, सबका विकास का पर्याय दिखाने का काम पीएम मोदी ने किया है. बीजेपी राष्‍ट्रीयता, हिन्‍दुत्‍व और पंडित दीनदयाल का अंत्‍योदय को मुख्‍य मुद्दा रखा है. पांच सौ साल पुराने विवाद को खत्‍म कर राम मंदिर बनाने का काम बीजेपी की सरकार ने किया. अं‍त्‍योदय में अंतिम व्‍यक्ति तक काम पहुंचाने का काम किया है. गरीब को मकान, शौचालय देने का काम किया है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी इस बार फिर 350 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें :- Bigg Boss किस्सा: Salman Khan करते रहें मिन्नतें, दिल तोड़ते हुए Kareena Kapoor ने हर बार लिया दूसरे खान का नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *