Punjab: पुलिस ने तड़के पांच बजे पूर्व कांग्रेस विधायक कुलबीर जीरा को किया गिरफ्तार, रोपड़ की जेल में किया शिफ्ट

पूर्व विधायक कुलबीर जीरा ने कुछ दिन पहले बीडीपीओ जीरा दफ्तर के समक्ष सरपंचों की मांगों को लेकर धरना दिया था। बीडीपीओ जीरा का आरोप है कि कुलबीर सिंह अपने साथियों के साथ उनके दफ्तर के अंदर घुसे थे और सभी कमरों पर कब्जा कर लिया था

News jungal desk: पंजाब के फिरोजपुर के जीरा हलके से कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को मंगलवार सुबह करीब पांच बजे के पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि जीरा ने घोषणा की थी और सभी पत्रकारों को निमंत्रण दिया था कि वह फिरोजपुर में दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस को गिरफ्तारी देंगे। 

बीडीपीओ आफिस में घुसकर किया था ये काम
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक कुलबीर जीरा ने कुछ दिन पहले बीडीपीओ जीरा दफ्तर के समक्ष सरपंचों की मांगों को लेकर धरना दिया था। जिसके बाद बीडीपीओ जीरा का आरोप है कि कुलबीर सिंह अपने साथियों के साथ उनके दफ्तर के अंदर घुसे थे और सभी कमरों पर कब्जा भी कर लिया था। साथ ही वहां रखे सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की थी।

दोपहर में देनी थी गिरफ्तारी
थाना जीरा सिटी पुलिस ने कुलबीर सिंह जीरा समेत 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जीरा ने घोषणा की थी कि वह धन-धन बाबा बुढ़ा साहब गुरुद्वारा के दर्शन करने के बाद वह फिरोजपुर में खुद पुलिस को अपनी गिरफ्तारी देंगे। इससे पूर्व ही पुलिस ने मंगलवार सुबह जीरा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जीरा को फिरोजपुर जेल से रोपड़ की जेल में शिफ्ट कर दिया है। पुलिस जीरा को रोपड़ की जेल ले गई है

Read also: iPhone 15 खरीदने दुकान पर पहुंचा भिखारी, थमा दी सिक्कों से भरी बोरी, गिनते-गिनते थक गया दुकानदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *