OMG! SBI दे रहा सस्‍ती रेल टिकट बुक करने का मौका, जाने कैसे उठाएं लाभ

0

एसबीआई ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को सस्‍ती ट्रेन बुकिंग का ऑफर दिया है. बैंक की ओर से भेजे गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि योनो ऐप के जरिये आईआरसीटीसी की साइट से ट्रेन टिकट बुक करने पर पेमेंट गेटवे शुल्‍क नहीं लिया जाएगा. ऐप के जरिये कैसे टिकट बुक करना होगा, स्‍टेप बाई स्‍टेप पूरी जानकारी दे रहे हैं

 न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:—: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SB I) ने फेस्टिव सीजन में अपने ग्राहकों को सस्‍ती रेल टिकट बुकिंग का ऑफर दिया है, दरअसल एसबीआई (SB I) ने अपने ग्राहकों को भेजे नोटिफिकेशन में कहा है कि योनो ऐप (YONO App) के जरिये रेलवे टिकट बुकिंग करने पर आपको सस्‍ती टिकट (Ticket ) मिल सकती है,आईए जानते है…

(योनो ऐप से कैसे बुक करें टिकट)

  • -सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप खोलें और बुक एंड ऑर्डर सेक्‍शन में जाएं..
  • -यहां आपको आईआरसीटीसी का आईकन दिख जाएगा..
  • -इस क्लिक करते ही आईआरसीटीसी का लॉगइन पेज खुल जाएगा…
  • -इस पर बनी अपनी आईडी से लॉग इन कीजिए और टिकट बुक करने के लिए सभी जरूरी जानकारियां भरना होगा..
  • -इसके बाद भुगतान पेज पर जाएंगे और अपने कार्ड या बैंक खाते की डिटेल भरकर भुगतान करेंगे…
  • -ऐप पर टिकट के लिए भुगतान करते समय देखेंगे कि एसबीआई आपसे पेमेंट गेटवे शुल्‍क नहीं ले
  • रहा है…

नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसबीआई (SB I) योनो ऐप के जरिये आईआरसीटीसी ( IRCTC ) की साइट पर ट्रेन का टिकट बुक करते हैं तो ग्राहकों को कोई भी पेमेंट गेटवे शुल्‍क नहीं देना होगा , बता दें कि एसबीआई (SB I) ने कहा है कि योनो ऐप से टिकट (Ticket ) खरीदने पर पेमेंट गेटवे शुल्‍क से पूरी तरह छूट रहेगी…गौरतलब है , कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ट्रेन का टिकट (Ticket ) बुक करने के लिए भुगतान करते समय तमाम गेटवे कंपनियां 30 (companies 30) रुपये तक शुल्‍क लेती हैं, लेकिन, अगर आप एसबीआई (SB I) के योनो ऐप के जरिये यह टिकट (Ticket ) खरीदते हैं तो यह शुल्‍क शून्‍य रहेगा…

बता दें कि एसबीआई (SB I) ने अपने ग्राहकों को सभी बैंकिंग और लेनदेन सुविधाएं एक ही ऐप पर उपलब्‍ध कराने के लिए योनो ऐप की शुरुआत की थी, इसे सबसे पहले 2017 में शुरू किया गया और बाद में इस ऐप (app ) में कुछ और फीचर जोड़कर YONO 2.0 ऐप लांच किया गया. इस ऐप (app ) के जरिये लोन का आवेदन, पैसों का लेनदेन और चेकबुक (Cheque Book) या कार्ड (card) से जुड़ी सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है?

यह भी पढ़े:–: OMG! SBI दे रहा सस्‍ती रेल टिकट बुक करने का मौका, जाने कैसे उठाएं लाभ

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed