Delhi-NCR: इन रास्तों पर जाने से बचे, जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम

0

दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट के जरिए लोगों को यात्रा प्लान करने की सलाह दी है।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:—: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों की हालत खराब है, दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव (Water logging) हो गया है, दरअसल इसकी वजह से वाहन चालकों को कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक जाम (traffic jam) का सामना करना पड़ा खासतौर से सुबह (Morning) में पीक आवर्स के दौरान ,बता दें कि कई चालकों ने ने ट्रैफिक जाम, ट्रैफिक सिग्नल के काम ना करने और वाहनों (vehicles) की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों (police personnel) की उपस्थिति के लिए सोशल मीडिया (social media)का सहारा लिया….!

आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police )ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जलभराव वाले स्थानों के बारे में सचेत किया और उन्हें जलमग्न हिस्सों से बचने की सलाह दी, सुबह (Morning) करीब साढ़े नौ बजे ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर (Twitter) हैंडल ने शहर भर की उन सात जगहों के बारे में बताया जलभराव था ,ये जगहे हैं…!

  • 1. शांति वन पर हनुमान सेतू के पास हनुमान मंदिर कैरिजवे के पास
  • 2. लिबासपुर अंडरपास
  • 3. महारानी बाग तैमूर नगर कट
  • 3. सीडीआर चौक, मेहरौली गुरुग्राम की ओर
  • 4. अंधेरिया मोड़ वासंत कुंज की ओर
  • 5. निजामुद्दीन ब्रिज के नीचे
  • 6. सिंघु बॉर्डर पर पेट्रोल पंप के पास
  • 7. एमबी रोड की ओर सैनिक फार्म कैरिजवे..

ट्रैफिक जाम के अलावा, कई ट्विटर यूजर्स (Twitter users )ने ट्रैफिक सिग्नल के काम न करने की भी सूचना दी, जिसकी वजह से ट्रैफिक अव्यवस्था और बढ़ रही है , बता दें कि ज्यादातर यूजर्स (users) ने अपने ट्वीट में ट्रैफिक पुलिस के हैंडल को टैग किया, यूजर मलिक मल्होत्रा ने सुबह 7.30 बजे ट्वीट कर लिखा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस विवेक विहार सूर्य नगर रामप्रस्थ से दिलशाद गार्डन अप्सरा बॉर्डर रोड नंबर 56 पर ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहा है, दरअसल बता दें कि संतोष शर्मा (Santosh Sharma )नाम के ट्विटर यूजर ने चिराग दिल्ली के पास ट्रैफिक सिग्नल की समस्या और जाम की सूचना दी ,उन्होंने ट्वीट किया, ‘चिराग दिल्ली के पास शेख सराय में ट्रैफिक लाइट (Traffic Light ) काम नहीं कर रही है, ट्रैफिक पुलिस (traffic police) – पुलिस चिराग दिल्ली की ओर एक किमी जाम…?

बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से सभी शिकायतकर्ताओं (complainants) को जवाब दिया ,साथ ही संबंधित क्षेत्र के यातायात निरीक्षकों (टीआई) (TI) को इन समस्याओं के बारे में सूचित किया ,रिप्लाई मैसेज में टीआई के संपर्क नंबरों का भी उल्लेख किया गया, सुबह (Morning) करीब 11 बजे ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, ‘ट्रैफिक अलर्ट, आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली (Delhi ) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी, वाहन चालकों (drivers )को सलाह दी जाती है,कि वे इसी के अनुसार अपनी यात्रा (Travel) प्लान करें !

यह भी पढ़े:–: दिल्‍ली-NCR में ,भारी बारिश से प्रदूषण स्‍तर हुआ कम…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed