मन की बात : पीएम बोले – जानता था कि Healthcare Workers कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

0

न्यूज जंगल डेस्क,कानपुर : देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) को खत्म करने के लिए वैक्सीन (Covid Vaccine) अभियान चलाया जा रहा है. अबतक देश में 100 करोड़ से ज्यादा डोज़ लग चुकी हैं. इस लक्ष्य को हासिल करके देश ने इतिहास रच दिया है. इसी के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मन की बात कार्यक्रम में कोरोना वायरस की वैक्सीनेशन अभियान पर बात की और देशवासियों को इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बधाई दी.

देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है- पीएम मोदी

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘’100 करोड़ vaccine dose के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है. हमारे vaccine कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है. मैं अपने देश, अपने देश के लोगों की क्षमताओं से भली-भांति परिचित हूं. मैं जानता था कि हमारे Healthcare Workers देशवासियों के टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.’’

‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ अभियान को ऊंताई मिली- मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘’लाखों Health Workers के परिश्रम की वजह से ही भारत 100 करोड़ वैक्सीन डोज का पड़ाव पार कर सका है. आज मैं हर उस भारतवासी का आभार व्यक्त करता हूं जिसने ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ अभियान को इतनी ऊंचाई दी, कामयाबी दी.’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘’अगले रविवार, 31 अक्तूबर को सरदार पटेल जी की जन्म जयंती है. ‘मन की बात’ के हर श्रोता की तरफ से, और मेरी तरफ से, मैं, लौहपुरुष को नमन करता हूं. सरदार साहब कहते थे कि, हम अपने एकजुट उद्यम से ही देश को नई महान ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं. अगर हममें एकता नहीं हुई तो हम खुद को नई-नई विपदाओं में फंसा देंगे. यानी राष्ट्रीय एकता है तो ऊंचाई है, विकास है. हमारी आजादी का आंदोलन तो इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.’’

ये भी पढ़े : मुंबई ड्रग्स केस का दिल्ली कनेक्शन, जांच के लिए NCB टीम पहुंची बांद्रा के होटल

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *