Lawrence Bishnai Gang Terror in Jaipur : जवाहर नगर में जी-क्लब पर बदमाशों ने किए 19 फायर 

0

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जयपुर में आतंक मचा दिया है. बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने जयपुर में प्रसिद्ध जी क्लब पर 19 राउंड फायर कर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि सबका नंबर आएगा. फायरिंग करने वाले बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है ।

न्यूज जंगल नेशनल डेस्क :– राजधानी जयपुर में गैंगस्टर ने पुलिस और आमजन को खुली चुनौती दे दिया है । और गैंगस्टर्स ने यह चुनौती पिंकसिटी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जी-क्लब में 19 राउंड से अधिक ताबड़तोड़ फायरिंग करी है । और फायरिंग कर गुलाबी नगरी को दहशत में लाने वाले बदमाशों का 36 घंटों बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है । और फायरिंग करने वाले बदमाश कुख्यात लॉरेंस बिश्नाई गैंग से जुड़े हुए हैं । और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग करने की जिम्मेदारी ले ली है। और यही नहीं उन्होंने वारदात स्थल पर एक पर्ची फेंककर खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि याद रहे सबका नंबर आएगा ।

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि फायरिंग यह वारदात शनिवार देर रात करीब 1 बजे के बाद हुई थी । और एक बाइक पर सवार होकर 3 बदमाशों ने जी-क्लब के बाहर गेट पर 19 राउंड फायरिंग करी और इसके बाद बदमाश कागज पर लिखी धमकी को क्लब के गेट पर फेंक कर फरार हो गए है । और बदमाशों के कुछ फुटेज पुलिस को मिले हैं । और फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश करी जा रही है । और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी लिया है । और उसकी तस्दीक करी जा रही है ।

बदमाशों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा
डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है । और बदमाशों की धरपकड़ के लिए डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट के साथ ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम को भी लगाया गया है । और क्लब संचालकों के साथ बदमाशों की कोई रंजिश चल रही है या नहीं इस बिंदु पर भी जांच करी जा रही है । और वारदात के बाद पुलिस ने ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है इस संबंध में जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी ने केस दर्ज करवाया है । और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है ।

बदमाशों ने इस तरह ली जिम्मेदारी
फायरिंग कर दहशत फैलाने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के रितिक बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर इस फायरिंग की जिम्मेदारी लिया है । और बदमाश रितिक बॉक्सर ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘ राम-राम जयपुर. यह जी-क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है और वह मैंने रितिक बॉक्सर, अनमोल बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने करवाई है । याद रहे सबका नंबर आएगा । और जय बलकारी. एलबी गैंग ।

जयपुर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है
बदमाशों की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने के बाद जयपुर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है । और बदमाश अब जयपुर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और वह उनके सामने बेबस नजर आ रही है । और उल्लेखनीय है कि लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गुर्गे लगातार जयपुर पुलिस को चुनौती देते जा रहे हैं । और यहां विभिन्न व्यापारियों से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांग कर उन्हें धमकाया जा रहा है. गैंगस्टर्स ने अब खुले में फायरिंग कर दहशत फैलाना भी शुरू कर दिया है ।

यह भी पढ़ें :-इतना पानी इस्‍तेमाल करने वालों को मिलेगी छूट,पंजाब में बिजली पानी फ्री

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *