भारत ने नवीन श्रीवास्तव को नेपाल में अपने नए राजदूत के रूप में नामित किया है.

0

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर :- भारत ने नवीन श्रीवास्तव को नेपाल में अपने नए राजदूत के रूप में नामित किया हैआपको बताते चलें कि नवीन फिलहाल विदेश मंत्रालय में ईस्ट एशिया डिवीजन के प्रमुख हैं वह चीन से जुड़े मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं. चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध से निपटने के लिए हुई राजनयिक और सैन्य वार्ता में भी उनकी अहम भूमिका रही है आपको यह भी बता दें की उन्हें ऐसे समय नेपाल का राजदूत नियुक्त किया जा रहा है, जब पीएम नरेंद्र मोदी कुछ ही दिन बाद वहां की यात्रा करने वाले हैं आपको बता दें की नियुक्ति को पड़ोसी देश नेपाल में चीन के बढ़ते प्रभाव की काट तैयार करने के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है…..

बता दें की विदेश सचिव बने विनय क्वात्रा की जगह लेंगे नवीन श्रीवास्तव नेपाल के राजदूत के तौर पर विनय क्वात्रा की जगह लेंगे, जो इसी महीने विदेश सचिव बने हैं. भारत की तरफ से नवीन की बतौर राजदूत पोस्टिंग का प्रस्ताव नेपाल को भेज दिया गया है. नेपाल के विदेश मंत्रालय की तरफ से जल्द ही उस पर फैसला लिया जाएगा. नवीन 1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं. वह इस समय विदेश मंत्रालय में उस विभाग के प्रमुख हैं जो चीन जापान, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और मंगोलिया के मामले देखता है

चीन मामलों के एक्सपर्ट हैं नवीन श्रीवास्तव
एचटी की खबर के मुताबिक, चीन मामलों के एक्सपर्ट नवीन शंघाई में महावाणिज्य दूत के रूप में भी काम कर चुके हैं. भारत और चीन के बीच सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए बने सिस्टम (WMCC) की बैठकों में वह भारतीय पक्ष का नेतृत्व करते रहे हैं. इसके अलावा लद्दाख सीमा पर बने गतिरोध को दूर करने के लिए हुई यह भी बता दें की भारतीय और चीनी सैन्य कमांडरों की बैठकों में भी उन्होंने भाग लिया है….उन्हें नेपाल का राजदूत बनाए जाने को इस हिमालयी देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था में चीन के बढ़ते प्रभाव को समझने और उससे निपटने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है

पीएम मोदी

बता दें की बुद्ध पूर्णिमा पर जाएंगे नेपाल काठमांडू पोस्ट ने बताया है कि नवीन की नियुक्ति का प्रस्ताव पीएम मोदी के आगामी नेपाल दौरे से ठीक पहले सामने आया है. पीएम मोदी की 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी जाने की योजना है और वहां उनकी नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात होगी बता दें की हालांकि इस यात्रा की अभी तक भारत या नेपाल ने औपचारिक घोषणा नहीं की है. देउबा पिछले महीने तीन दिन के भारत दौरे पर आए थे तीन देशों के यूरोपीय दौरे के बाद की मई में मोदी की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी. 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी चार बार नेपाल जा चुके हैं यही भी बता दें की देंहालांकि 2019 में दूसरी बार नरेंद्र मोदी की कुर्सी संभालने और महामारी शुरू होने के बाद ये उनकी पहली नेपाल यात्रा होगी,

नेपाल से संबंध फिर से पटरी पर आ रहे
बता दें की नरेंद्र मोदी की इस प्रस्तावित यात्रा और नवीन श्रीवास्तव की बतौर राजदूत नियुक्ति को इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि पिछले कुछ समय में नेपाल का चीन की तरफ झुकाव बढ़ा है आपको बताते चलें कि शेर बहादुर देउवा से पहले पीएम रहे केपी शर्मा ओली के कार्यकाल में नेपाल ने 2020 में देश का नया राजनीतिक मैप निकाल दिया था जिसमें भारत के लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी को भी अपना इलाका बता दिया था इसे लेकर दोनों के बीच काफी गतिरोध चला था. बता दें की हालांकि केपी शर्मा ओली को पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम पद से हटा दिया गया था उसके बाद दोनों देशों के संबंध फिर से पटरी पर है

यह भी पढ़ें:- देह व्यापार : राजधानी लखनऊ का अघोषित रेड लाइट एरिया…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *