इधर परिवार मना रहा था बेटे के कनाडा जाने का जश्न एक झटके में मच गई चीख-पुकार

0

पटियाला के एक परिवार पर उस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा, जब दो दिन पहले ही कनाडा पहुंचे हरशीश सिंह की सडेन कॉर्डियक अरेस्ट से मौत होने की खबर उन तक पहुंचाई गई. बताया जाता है कि कनाडा पहुंचने के बाद हरशीश सिंह एक सिम लेने के लिए गए थे. वहां लंबी लाइन में करीब दो-ढाई घंटे खड़े रहने के बाद वे गिर पड़े. इसके बाद उनकी मौत हो गई

न्यूज जंगल इटंरनेशनल डेस्क :- जाब के पटियाला से स्टडी वीजा पर कनाडा गए एक मेडिकल के छात्र की वहां पहुंचने के 2 दिन बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है । मृतकछात्र हरशीश सिंह (25) पटियाला के प्रोफेसर एन्क्लेव का रहने वाला था । और बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए 26 दिसंबर को कनाडा चला गया था । और इस बीच उसके परिजनों में जश्न का माहौल था । और उसके परिवार को डॉक्टरों ने 29 दिसंबर को हरशीश सिंह के निधन की सूचना दिया था कनाडा पहुंचकर भी हरशीश ने अपनी मां को वीडियो कॉल की और वहां से मां को अपना रूम और आसपास की लोकेशन भी दिखाई थी।

एक मीडिया रिपोर्ट में परिजनों के हवाले से बोला गया है कि इसके बाद हरशीश सिंह सिम लेने चला गया, जहां लंबी लाइन लगी हुई थी । और जिस कारण दो से ढाई घंटे तक वह लाइन में खड़ा रहा है । इसी दौरान वह वहां कार्डियक अरेस्ट के बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर गया है । और उसकी मौत हो गई. हरशीश के नाना तेजिंदर सिंह ने बताया कि उसके पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था. उनकी मां कवलजीत कौर एक शिक्षिका हैं और परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य हैं. लड़के को भारत में नौकरी नहीं मिली और मां ने उन्हें विदेश  भेजने का फैसला लिया

रिश्तेदारों ने बोला कि उन्होंने लड़के को विदेश भेजने के लिए कर्ज लिया था । औऱ हरशीश के कनाडा जाने के बाद अब परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरने की उम्मीद जगी थी । लेकिन अब सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। नाना तेजिंदर सिंह ने बताया कि बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत में नौकरी की तलाश कर रहा था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली थी जिस कारण उसे कनाडा भेजना पड़ा. उन्होंने कहा कि सरकार को देश में ही बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा करने चाहिए ताकि उन्हें अपने देश से बाहर न जाना पड़े नौकरी के लिए ।

ह भी पढ़ें :- गेहूं का निर्यात अप्रैल-नवंबर में 30 प्रतिशत बढ़कर 1.5 अरब डॉलर पर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *