अवैध लकड़ी तस्करी के रोकथाम हेतु वन विभाग चला रहा चेकिंग अभियान

0

उत्तररखण्ड में डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार के निर्देश पर इन दिनों खटीमा जिले में अवैध लकड़ी तस्करी के रोकथाम को लेकर वन विभाग लगातार चेकिंग अभियानो को चला रहा है। इसी कड़ी में प्रशिक्षु आईएफएस डी नायक के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने खटीमा -टनकपुर रोड वन बैरियर पर टनकपुर की तरफ से आ रहे लकड़ी के तीन ट्रकों को रोककर चेकिंग अभियान चलाया।

वन विभाग द्वारा जहां तीनों ट्रकों को खटीमा पीलीभीत रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी पर लाया गया है। वहीं प्रशिक्षु आईएफएस डी नायक के नेतृत्व में खटीमा व सुरई वन रेंज की वन कर्मियों की टीम ने ट्रक से लकड़ियों को उतारकर पपत्रों के आधार पर लकड़ियों की जांच की। फिलहाल वन विभाग को लकड़ी के ट्रकों के वन विभाग द्वारा जारी परमिट सही पाए गए है।

लेकिन लकड़ी को पपत्रों के आधार पर वन महकमा ट्रकों की लकड़ी को उतार कर उनकी नाप कर रहा है।लकड़ी गलत पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल वन विभाग अवैध लकड़ी तस्करी रोकथाम हेतु लगातार खटीमा क्षेत्र में अपने रेंडम चेकिंग अभियान को जारी रखेगा।

यह भी पढ़े :- कंगना रनौत की फिल्म ‘ Emergency ‘ से एक्टर श्रेयस तलपड़े का लुक आया सामने,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *