ईशा गुप्ता बनना चाहती थीं वकील, बोलीं- ‘काश मैंने खुद से कहा होता,

Esha Gupta advice: ईशा गुप्ता (Esha Gupta) इन दिनों बॉबी देओल की ‘आश्रम 3’ को लेकर खबरों में हैं. इस शो में उन्होंने सोनिया का करिदार निभाकर वाहवाही लुटी थी. अब अदाकारा का कहना है कि काश उन्होंने अभिनय का कोर्स नहीं किया होता तो वह अपने सपने के पीछे भागतीं और वकील बनतीं.

न्युज जंगल डेस्क कानपुर :बॉलीवुड के बिंदास अदाकारा ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने खुद के लिए एक खास सलाह दी हैं अदाकारा को इस बात का मलाल है कि वह बचपन नें अपने दिल की बात नहीं सुन पाई क्योंकि उन्हें उन दिनों समझने की काबिलियत नहीं थी उन्होंने हाल में इंटरव्यू के दौरान कहा कि एक्ट्रेस बनने से पहले वह एडवोकेट (वकील) बनने के लिए बिल्कुल तैयार थीं क्योंकि वह लॉ (काननू) की पढ़ाई कर रही थी. आपको बता दें कि आगे इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि काश उन्होंने अपने आप से कहा होता, ‘एक्टिंग का कोर्स मत करो, बस अपने सपनों को फॉलो और वकील बनो’.

आपको बता दें कि ईशा गुप्ता बॉलीवुड में सबसे प्रतिभाशाली और होनहार अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2012 की बता दें कि क्राइम थ्रिलर ‘जन्नत 2’ से की थी. इस फिल्म में वह एक्टर इमरान हाशमी और रणदीप हुड्डा के साथ देखी गई थीं और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखाआश्रम 3’ को लेकर हैं खबरों
ईशा गुप्ता को हाल ही में  ‘आश्रम 3’ में बॉबी देओल के साथ देखा गया था. इस सीरीज में ईशा को सोनिया के किरदार मे देखा गया था बता दें कि सीरीज में बॉबी देओल संग ईशा गुप्ता ने कई इंटीमेट सीन दिए हैं. इसकी वजह से वह लागातार खबरों में हैं. प्रकाश झा द्वारा निर्देशित, ‘आश्रम 3’ का प्रीमियर 3 जून को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुआ था

एक्टिंग का कोर्स मत करो
‘बता दें कि ईटाइम्स’ की बातचीत में ईशा गुप्ता ने एक सलाव का जवाब देते हुए कहा, “शायद मैंने खुद से कहा होता, ‘एक्टिंग का कोर्स मत करो, बस अपने सपनों का पीछा करो और लॉयर बनो’. हालांकि फिर मुझे लगा कि मैं अभी भी एक एक्ट्रेस बन सकती हूं क्योंकि मुझे सच में विश्वास है कि जो आपके लिए है वह आपको मिल कर रहेगा..शायद मैं खुद को खुश रहने के लिए कहूंगी कि तुम्हारे पास टेलीफोन नहीं है लेकिन खुशी है कि आपके पास एक वास्तविक जीवन है. खुश है कि आप सब कुछ कर सकते हैं. बाहर जाओ और गेम खेलो कर रखी हैं एलएलबी
बता दें कि ईशा ने एलएलबी कर रखी हैं. वह कभी एक्ट्रेस की जगह लॉयर (Lawyer) बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हे एक्ट्रेस बना दिया. बातचीत में आगे ईशा ने अपनी बात को एक मैसेज के साथ खत्म करते हुए कहती हैं, ‘आपको बता दें कि मैं यह भी कहूंगी, ‘एक बार जब तुम बड़े हो जाओगे, तो जीवन बदल जाएगा, दुनिया बदल जाएगी और कभी किसी को खुद को जज नहीं करने देना

यह भी पढ़े :-सोनोग्राफी डिस्प्ले में बच्चे को देखकर, हॉस्पिटल में खुशी से झूमे रणबीर-आलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *