ग्वालियर में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग इमारतों से बाहर निकले

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह 10:31 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है

News jungal desk : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह 10:31 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया है । राष्ट्रीय  भूकंप विज्ञान केंद्र ( National Centre for Seismology) ने इसकी जानकारी दिया है । और भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था । हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है । खबरों के मुताबिक पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर में लगभग छह सेकंड तक झटके महसूस किए गए और कई निवासी दहशत में इमारतों से बाहर निकल आए ।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर 3.9 की तीव्रता वाला भूकंप आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के 12 किमी दूर आज सुबह 10.28 बजे दर्ज किया गया है । इससे पहले आज सुबह 8.52 बजे मणिपुर के मोइरांग (Moirang) के करीब 3.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था । गौरतलब है कि मंगलवार रात को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 6.6 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया था । जिसके तेज झटके दिल्ली-NCR में भी महसूस किए गए थे । इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बदख्शां की हिंदूकुश पहाड़ियों में था । जो कि फैजाबाद के 133 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में दर्ज किया गया है ।

Read also : ‘डॉक्टर’ के बाद रिटायर्ड दरोगा ने लगाए करौली बाबा पर गंभीर आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *