आइए जानते हैं कैसे 10वीं के छात्र ने घर बैठे बना दिया पानी फिल्टर करनी वाली मशीन..

स्कूल में भी स्कूल संचालक दिनेश जादौन ने बताया कि तनिष्क बहुत ही क्रिएटिव विद्यार्थी है, जो कुछ जीवन में नया करना चाहता है, साथ ही यह बहुत मेहनती भी है और अपने कार्य के प्रति ईमानदार है ।

न्यूज जंगल डेस्क :- मध्यप्रदेश के मुरैना में जिला स्तरीय विज्ञान मेले में एक छोटे दुकान संचालक की बेटे तनिष्क बंसल ने (Tanishk Bansal) अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के लिए एंट्री पा ली है। 10वीं क्लास के इस विद्यार्थी ने एक ऐसा उपकरण बनाया है, जिससे घर में मौजूद संसाधनों से पानी फिल्टर (filter) किया जा सकता है।

तनिष्क बंसल (Tanishk Bansal) ने वाटर फिल्टरेशन प्लांट की प्रदर्शनी लगाई जिसे जिले में अव्वल यानी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, साथ ही तनिष्क बंसल (Tanishk Bansal) का चयन राज्यस्तरीय विज्ञान मेले के लिए हो गया है, उसे जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने सम्मानित किया,शासकीय एक्सीलेंस स्कूल में जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के सभी स्कूलों के चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया, और अपने- अपने उपकरण प्रदर्शित किए. साथ ही विज्ञान के अनूठे प्रयोग भी दिखाए

तनिष्क बंसल (Tanishk Bansal) ने बताया कि दोस्तों और स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में मैंने सीखा, जिससे मेरा प्रोजेक्ट अव्वल आया,जिला स्तरीय विज्ञान मेले में न्यायाधीश बीबी शर्मा, डॉक्टर ए.एस तोमर, डॉक्टर पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक, डीपीसी डीके शर्मा (DPC DK Sharma) और जिले के समस्त स्कूलों के शिक्षक और हजारों विद्यार्थी मौजूद रहे

तनिष्क बंसल (Tanishk Bansal) ने बताया कि मेरे पापा दुकान चलाते है और मम्मी हाउस वाइफ हैं, लेकिन मेरी पढ़ाई में हर संभव मदद करते हैं, तनिष्क बंसल (Tanishk Bansal) का राज्यस्तरीय विज्ञान मेले में चयन होने के बाद घर परिवार में खुशियों का माहौल है,तनिष्क बंसल (Tanishk Bansal) के दादा बहुत खुश है. स्कूल में भी स्कूल संचालक दिनेश जादौन ने बताया कि तनिष्क बंसल (Tanishk Bansal) बहुत ही क्रिएटिव विद्यार्थी है, जो कुछ जीवन में नया करना चाहता है, साथ ही यह बहुत मेहनती भी है और अपने कार्य के प्रति ईमानदार (Honest ) है

ये भी पढ़ें:-: bigg boss 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टेन को सितारों ने दी बधाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *