सेंट्रल पर चला चेकिंग अभियान , बिना मास्क और धूम्रपान करने वालों का कटा चालान

न्यूज जंगल डेस्क . कानपुर . सेंट्रल स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर एसीएम संतोष त्रिपाठी के निर्देशन में घेराबंदी करके आकस्मिक चेकिंग कराई गई। चेकिंग दल ने 97 यात्रियों को बिना मॉस्क, धूम्रपान और बिना अधिकारपत्र के प्लेटफार्मों पर घूमते पकड़ा। इन सभी से लगभग 32 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सीआईटी स्टेश वीके तिवारी के निर्देशन में चेकिंग कराई। एकाएक चेकिंग से प्लेटफार्मों पर अफरातफरी मची। इसके अलावा जनरल टिकट की बिक्री में भी इजाफा हुआ। अन्य दिनों की तुलना में 250 जनरल टिकट अधिक इश्यू हुए। चेकिंग टीम ने हर कोने में छापेमारी और पड़ताल की। धूम्रपान करने वाले सबसे अधिक सिटी साइड की ओर पकड़े गए। इसमें 17 लोग शामिल है। उधर मॉस्क लगाने के लिए टिकटधारियों को जागरूक भी किया गया। गेटों पर तैनात टीसी से कहा गया है कि जो भी यात्री अंदर प्रवेश करे उसे मॉस्क बिना इंट्री न करने दें .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *