बिहार : इन 2 शहरों में जमीन से निकलने लगा सोना! कितना बड़ा है भंडार, कैसे होगी खुदाई?

0

 बिहार के जमुई जिले में तो पहले से ही देश का 44 प्रतिशत स्वर्ण भंडार होने की बात सामने आ चुकी है. वहीं पड़ोसी जिला बांका के कटोरिया इलाके में भी जमीन के अंदर छिपे सोने की जांच के लिए जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा सर्वे का काम शुरू हो गया है.

News Jungal Desk: अक्सर लोग बिहार को गरीब राज्य कहते हैं. लेकिन, लोगों का यह धारणा अब जल्द ही गलत साबित होने वाली है. दरअसल बिहार अब जल्द ही मालामाल हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यों कि अब बिहार के दो जिलों में सोने का अपार भंडार (Gold Reserve In Bihar) मिलने की खबर है. बिहार के जमुई जिले में तो पहले से ही देश का 44 प्रतिशत स्वर्ण भंडार होने की बात सामने आ चुकी है. लेकिन वहीं पड़ोसी जिला बांका के कटोरिया इलाके में भी जमीन के अंदर छिपे सोने की जांच के लिए जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया  की टीम द्वारा सर्वे का काम शुरू हो गया है.

ऐसे में अब जमुई जिले के सोनो इलाके में स्वर्ण भंडार की खुदाई शुरू होने का इंतजार और बढ़ गया है. जमुई जिले के सोनो प्रखंड के करमटिया के जमीन के अंदर देश का 44 प्रतिशत स्वर्ण भंडार मिलने की जानकारी कुछ महीने पहले केंद्र सरकार के खनिज मंत्री ने संसद में दी थी. अब जमुई के बाद बांका में सोना मिलने से बिहार मालामाल हो जायेगा . सोनो प्रखंड इलाके के लोगों को इंतजार है कि अत्याधुनिक वैज्ञानिक तकनीक से करमटिया के गर्भ में से सोने को निकाला जाएगा जिससे जमुई ही नहीं पूरे देश-प्रदेश को इससे फायदा हो सकता है .

यह भी पढ़े : सीएसए कानपुर : योग और ध्यान से सम्पूर्ण कल्याण

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *