महंगाई के बीच बड़ी राहत,सरकार ने सस्ते भाव पर आटा बेचना शुरू किया

0

गेहूं कीमतों (Wheat Rate) में भारी इजाफा होने से गेहूं आटे के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं. आटा अब 40 रुपये किलो से ऊपर बिकने लगा है. आटे के रेट (Atta Price) को बढ़ने से रोकने के लिए अब सरकार आगे आई है ।

न्यूज जंगल नेशनल डेस्क :– देश में गेहूं और आटे की कीमत को रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिया हैं । और देश में गेहूं का रेट (Wheat Price) 3000 रुपये क्विंटल से ऊपर चला गया है । और जबकि आटा भी 40 रुपये प्रति किलो (Atta Price) तक पहुंच गया है । और सरकार ने अब आम लोगों को राहत देने के लिए 29.50 रुपये किलो की दर से आटा बेचने का ऐलान किया है । और इस तरह लोगों को अब बाजार कीमत से करीब 11 रुपये किलो सस्‍ता आटा मिलेगा और 6 फरवरी से भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) सस्‍ता आटा बेचना शुरू कर देंगे । खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) के सचिव संजीव चोपड़ा बताया कि आम लोगों को आटे की आपूर्ति की समीक्षा के दौरान यह फैसला किया गया है । NAFED और NFCC अलग-अलग आउटलेट्स के जरिए 29.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आटे की बिक्री करेंगे । सस्ती दरों पर ये आटा विभिन्न रिटेल दुकानों, मोबाइल वैन इत्यादि के माध्यम से बेचा जाएगा । और ये संस्थान इसको “भारत आटा” या दूसरे अन्य नाम से बेचेंगे ।

राज्‍य संस्‍थाओं को मिलेगा सस्‍ता आटा
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की कोई भी कॉरपोरेशन/को-ऑपरेटिव सोसाइटी/फेडरेशन या स्वयं सहायता समूह, केंद्र सरकार से 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदकर उपभोक्ताओं को 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा जा सकता हैं । और बैठक में एफसीआई द्वारा अपनाई जाने वाली सामान्य प्रक्रिया के अनुसार व्यापारियों, आटा मिलों आदि को ई-नीलामी के जरिए केंद्रीय भंडार से 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचने को भी मंजूरी दी गई है ।

यह भी पढ़े :- Air India की अबू धाबी-कालीकट फ्लाइट के इंजन में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed