Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी के सामने एक शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश

0

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान के कोटा शहर में गुरुवार को अफरातरफरी मच गई. यहां एक युवक पेट्रोल की बोतल लेकर राहुल गांधी के पास चला गया. उसने राहुल के सामने ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इससे सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए और वहां हड़कंप मच गया

 न्यूज जंगल डेस्क :- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra) में गुरुवार को एक युवक ने अफरातफरी मचा दिया है इस युवक ने राहुल गांधी के पास जाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है अचानक हुई इस घटना से सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. यह युवक पेट्रोल की बोतल लेकर राहुल गांधी के समीप पहुंच गया था और बाद में उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने उसे तत्काल बुझा दिया था इससे वह मामूली रूप से ही झुलस पाया. बाद में युवक को तत्काल अस्पताल ले जा गया. वहां उसका उपचार किया गया है पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इतने कड़े सुरक्षा घेरे में युवक के पेट्रोल लेकर पहुंचने और आत्मदाह जैसी घटना करने से सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े होने लग गए हैं ।

जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब सवा 8 बजे कोटा में राजीव गांधी नगर में हुई है और वहां राहुल गांधी राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने जा रहे थे और इसी दौरान यह युवक पेट्रोल की बोतल लेकर वहां पहुंच गया था उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया और यह देखकर वहां सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए. बाद में युवक की पहचान बूंदी जिले के नैंनवा कस्बा निवासी कुलदीप शर्मा के रूप में हुई।

गांधी परिवार और कांग्रेस को कोस रहा था युवक
कुलदीप शर्मा एबीवीपी का पुराना कार्यकर्ता बताया जा रहा है और वह बीते आठ साल से कोटा के बोरखेड़ा में रह रहा है और वह फार्मासिस्ट का काम करता बताया जाता है और प्राथमिक उपचार के बाद कुलदीप शर्मा को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है । घटना के दौरान कुलदीप गांधी परिवार और कांग्रेस को कोस रहा था और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भीड़ में कुछ सुनाई नहीं दिया कि वह क्या कहना चाह रहा था और कुलदीप खुद को यात्रा का विरोधी बता रहा था ।

मीडिया के सवालों से बचते रहे पुलिस अधिकारी
घटना के बाद पुलिस और इंटेलिजेंस का फेलियर को लेकर वहां चर्चा छिड़ गई और वहीं कुलदीन के परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और उनका आरोप है कि वह उनको कुलदीप से नहीं मिलने नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने कुलदीप को किस थाने में रखा है इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस भी इस मामले में मीडिया से बचती हुई नजर आ रही है. वह मीडिया के सवाल के जवाब नहीं दे रही है ।

यह भी पढ़ें : सभी तीनों सीटों पर सपा आगे मैनपुरी, रामपुर और खतौली में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बीजेपी से आगे चल रहे हैं

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *