हरदोईः दरोगा और दो सिपाहियों समेत छह के खिलाफ मुकदमा

0

पुलिस स्टेशन में गई पीड़ित महिला के आरोपों पर तहरीर में हेरफेर करने के आरोप में हरदोई में दरोगा व छह सिपाहियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिला पुलिस ने इन पुलिकर्मियों के खिलाफ पुलिस ने सीजेएम के आदेश से धोखाधड़ी, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है

न्यूज जंगल उत्तर प्रदेश डेस्क :- तहरीर बदलवा कर युवती की रिपोर्ट दर्ज करने के मामले में हरदोई में दरोगा व छह सिपाहियों पर बड़ी कार्रवाई करी गई है । पुलिस ने सीजेएम के आदेश पर दरोगा व सिपाहियों समेत छह के खिलाफ धोखाधड़ी व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करी है ।

सीजेएम को दिए गए प्रार्थनापत्र में पंडरवा किला गांव की शाहीन ने बोला कि उसके पिता अब्दुर्रहमान का निधन आठ वर्ष पूर्व हो चुका है और उसके भाई सलमान, गुफरान उसे मारते पीटते रहे और उसकी शादी बिना मर्जी के काफी उम्र दराज व्यक्ति से करना चाहते थे । लेकिन, शाहीन ने अपनी बिरादरी के हारून के साथ निकाह कर लिया है ।

इसकी जानकारी होने पर 30 मई 2019 को सुबह 8 बजे उसके तीनों भाइयों ने उसे खूब पीटा और जान से मारने की धमकी दिया वह अपने भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गई थी जहां पर एसआई राजेश्वर त्रिपाठी ने उसकी तहरीर ले ली है इस बीच उसके भाई सलमान व इमरान भी कोतवाली पहुंच गए थे ।

कोतवाली पर मौजूद सिपाही राम किशुन मिश्रा व अनूप सिंह ने उससे दो सादे कागज पर हस्ताक्षर बनवा लिए है और बोले रिपोर्ट लिख ली जाएगी और दूसरे दिन एफआईआर कापी देखकर वह दंग रह गई है दरोगा व सिपाही ने उसके भाईयों से सांठगांठ कर फर्जी कहानी बनाकर उसके पति हारून व उसके परिवारवालों के खिलाफ रेप आदि की धाराओं में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दिया था जबकि उसने ऐसी कभी कोई तहरीर उनके खिलाफ नहीं दी है ।

पुलिस ने सीजेएम के आदेश पर दरोगा राजेश्वर त्रिपाठी, कांस्टेबल राम किशुन मिश्रा, अनूप सिंह, सलमान, गुफरान और इमरान के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराया है ।

यह भी पढ़ें : Bihar : IPS आदित्य कुमार के पटना-यूपी के ठिकानों पर छापे, घर से 20 लाख बरामद, आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *