श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें खींचने पर बांग्लादेशी YouTuber गिरफ्तार

जग्गनाथ पुरी मंदिर के गर्भगृह की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालने वाले बांग्लादेशी यूट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यूट्यूबर का मोबाइल और पासपोर्ट भी जब्त कर लिया. हालांकि अपराध संज्ञेय न होने के कारण स्थानीय अदालत ने युवक को जमानत दे दी ।

न्यूज जंगल नेशनल डेस्क :- श्री जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में 23 वर्षीय बांग्लादेशी यूट्यूबर (यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाला) को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दिया था आपको बता दें कि मंदिर के अंदर कैमरे का इस्तेमाल वर्जित है और इसके बावजूद बांग्लादेशी यू ट्यूबर ने गर्भगृह की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था ।

यूट्यूबर की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारी ने बताया कि अपराध संज्ञेय नहीं था और इसलिए बाद में एक स्थानीय अदालत ने उसे जमानत दे दिया आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले आरोपी आकाश चौधरी द्वारा फेसबुक पर अपलोड की गई तस्वीरें कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हो गई थीं और जिसके चलते 12वीं सदी के इस मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई हैं

स्थानीय अदालत ने दी जमानत
अधिकारी ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने यहां सिंहद्वार थाने में बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र के निवासी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है वृंदावन के लिए रवाना हो चुके चौधरी को पुलिस ने वापस बुलाया है और जिसके बाद वह सोमवार को पुरी लौट आया था चौधरी के खिलाफ नियमों का उल्लंघन करके गर्भगृह की तस्वीरें खींचने और फेसबुक पर डालने के आरोप में श्री जगन्नाथ मंदिर अधिनियम, 1954 और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. उसका फोन और पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया. बाद में युवक को एक स्थानीय अदालत से जमानत मिल गई

यह भी पढ़ें : मेरठ में सिरफिरे आशिक की करतूत, बोला- बारात आई तो मार दूंगा दुल्हन को गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *