फिल्म के रिलीज होते,अभिषेक के साथ सिद्धिविनयाक मंदिर पहुंचे अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan-Abhishek Bachchan Video: सूरज बड़जात्या (Sooraj Badjatya) की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) रिलीज से पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग आज सिद्धिविनायक मंदिर करने पहुंचे. इस दौरान की एक वीडियो सामने आया है, जिस देख फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.

न्यूज जंगल डेस्क:–अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘ऊंचाई (Uunchai) आज 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है,फिल्म के रिलीज होते बिग बी अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग आज सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच कर बप्पा के सामने माथा टेक आशीर्वाद लिया, दरअसल बता दें कि सोशल मीडिया पर इस दौरान की एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड (Bollywood) के इस बाप-बेटे की जोड़ी को एक साथ सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करते हुए देखा जा सकता है!

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो 2′ (Breathe Into The Shadows 2) की बंपर सफलता को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, दरअसल बता दें कि यह सीरीज (9 नवंबर) को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई थी,वेब सीरीज के सफलता के बाद अभिषेक बच्चन भी अपने पिता संग सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) पहुंच कर माथा टेका और उनका आशिर्वाद लिया?

बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धिविनायक (Siddhivinayak) के दर्शन करते हुए अमिताभ-अभिषेक का एक वीडियो शेयर किया है,वीडियो में दोनों अभिनेताओं को ह्वाइट ट्रेडिशन आउटफिट में देख सकते हैं,दरअसल बता दें कि इस वीडियो के सामने आते ही फैंस दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश हैं,यूजर्स विरल के इस पोस्ट में कमेंट कर बाप-बेटी की जोड़ी को शानदार बता रहे हैं!

जानिए क्या है ‘ऊंचाई’ में
अब अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) की बात करें तो, इसे सूरज बड़जात्या (Sooraj Badjatya) ने बनाया है. इस फिल्म में अमिताभ के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani) नीना गुप्ता (Neena Gupta) परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ,सारिका (Sarika) और डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) भी अहम रोल में है, बात दें कि ‘ऊंचाई (Uunchai) फिल्म 4 उम्रदराज दोस्तों की कहानी पर बनी फिल्म है, जो एवरेस्ट पर चढ़ाई का सपना देखते हैं, इस यात्रा के दौरान उन्हें इमोशनल, पर्सनल, स्प्रिचुअल अनुभव होता है. यही नहीं अपनी फिजिकल प्रॉब्लम से भी जूझते रहते हैं, लेकिन ऊंचाई पा कर ही रहते हैं. फिल्म दोस्ती, (friendship) प्यार और इमोशन्स से भरा पड़ा है!

ये भी पढ़ें:-Bharat Jodo Yatra:में बोले बॉलीवुड एक्टर- कुछ लोग देश में नफरत फैला रहे,राहुल गांधी ने चुनी प्यार की राह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *