हाई रिकॉर्ड पर पहुंचा अडानी ग्रुप का शेयर, 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ मुनाफा

अडानी पावर के शेयरों ने गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 354 रुपये का नया हाई बनाया है। जून 2022 तिमाही में मुनाफे में जबरदस्त उछाल के बाद अडानी पावर के शेयरों में यह तेजी आई है।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : अडानी ग्रुप का एक शेयर रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है। यह मल्टीबैगर शेयर अडानी पावर (Adani Power) का है। अडानी पावर के शेयरों ने गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 354 रुपये का नया हाई बनाया है। जून 2022 तिमाही में मुनाफे में जबरदस्त उछाल के बाद अडानी पावर के शेयरों में यह तेजी आई है। अप्रैल-जून 2022 तिमाही में अडानी पावर का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कई गुना उछाल के साथ 4,779.8 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 278 करोड़ रुपये था। 

इस साल अब तक 235 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल
अडानी पावर के शेयरों में इस साल अब तक 237 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को अडानी पावर के शेयर 101.30 रुपये के स्तर पर थे। 4 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर फिलहाल 343 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, पिछले एक साल में अडानी पावर के शेयरों में करीब 280 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले एक महीने में अडानी पावर के शेयर बीएसई में 30 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। 

अडानी पावर के इबिट्डा में आया 227% का उछाल 
अप्रैल-जून 2022 तिमाही में अडानी पावर की टोटल इनकम 15,509 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान कंपनी की टोटल इनकम 7,213 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में टोटल एक्सपेंसेज 9,642.8 करोड़ रुपये के रहे हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में एक्सपेंसेज 6,763.5 करोड़ रुपये रहे। पिछले साल से अडानी पावर के इबिट्डा में 227 पर्सेंट का उछाल आया है। FY2023 की पहली तिमाही के दौरान अडानी ग्रुप फर्म और इसकी सब्सिडियरीज के पावर प्लांट्स ने 58.6 पर्सेंट का एवरेज प्लांट लोड फैक्टर हासिल किया।

यह भी पढ़े : नैन्सी पेलोसी और चीनी संपादक की ‘लव स्टोरी’, जानिए क्या है सच्चाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *