AAP विधायक ने किया पलटवार,अमित शाह पर…

0

केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने पलटवार किया है।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :— केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने 20 अक्टूबर यानी गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली के तुग़लकाबाद में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को लगता है कि विज्ञापन प्रकाशित कर के बाद दिल्ली की जनता को गुमराह कर सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स तंज कसते नजर आ रहे हैं

अमित शाह ने दिया ऐसा बयान

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार पर विज्ञापन पर अत्यधिक पैसे खर्च करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लगता है कि वह दिल्ली की जनता को विज्ञापन के जरिए भ्रमित कर सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) कहा कि उनका यह भ्रम जाल 5 वर्षों तक ही चलता है बता दें कि क्योंकि जनता जल्दी ही सच्चाई समझ जाती है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में मतदाताओं को तय करना है कि वह निर्भर बनना चाहते हैं या आत्मनिर्भर

AAP विधायक ने किया पलटवार.. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने पलटवार कर कहा, ‘ये लो भाइयों। बीजेपी का भी एग्जिट पोल आ गया। अमित शाह जी के हालत देखकर लग रहा है कि अब गुजरात में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।’दरअसल बता दें कि जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। एक तरफ बीजेपी गुजरात में किए गए अपने काम दिलवाने में लगी है तो वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी ने 27 साल सत्ता में रहने के बाद भी कुछ नहीं किया

लोगों की प्रतिक्रियाएं..

नदीम मिर्जा नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि बीजेपी भी तो विज्ञापन के जरिए हमारे पैसे खराब कर रही है और लोगों को भ्रमित भी कर रही है। ज्ञान प्रकाश नाम के यूजर ने कमेंट किया – 8 साल से मोदी जी और आप लोग भी तो केवल विज्ञापन के भरोसे ही सरकार चला रहे हो। अमित नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘जब अपनी ही बनाई दवा किसी दूसरे के हाथों खुद को पीना पड़े।’

दरअसल बता दें कि अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि अरे भाई ये सब नरेंद्र मोदी से ही सीखा जा रहा है। आदित्य नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – ये आप बता रहे हैं कि या फिर पूछ रहे हैं? बता दें कि एके माथुर नाम के एक यूजर ने लिखा कि आपकी सरकार ने तो विज्ञापन पर 1 रुपए भी नहीं खर्च किए हैं। दरअसल बता दें कि नेहा त्रिपाठी नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं – आपको देखकर सभी पार्टियां विज्ञापन में इतने पैसे खर्च करने लगी हैं।

यह भी पढ़े:बद्रीनाथ पहुंचकर बोले पीएम मोदी, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करके मन प्रसन्न हो गया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *