UPSDM के अंतर्गत मिले टारगेट को पूरा नहीं कर पाए 12 टीपी ब्लैकलिस्ट

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत मिले टारगेट के बाद भी प्रशिक्षण ने देने वाले 12 ट्रेनिंग पार्टनर (टीपी) को प्रशासन ने ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक केएम सिंह ने बताया कि, हम लोगों ने इन लोगों को कई बार इस बात के लिए अगाह कराया लेकिन काम में रुचि न होने के आरोप में इनको ब्लैक-लिस्ट किया गया है। इस मिशन के अनुबंध का उल्लंघन करने के आरोप में इन सभी की बैंक गारंटी भी जब्त कर ली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई बार टीपी को बैठकों में बुलाया गया था लेकिन वो 12 ट्रेनिंग पार्टनर मीटिंग में जुड़े ही नहीं। इस बार नए सेशन में 2022-23 के लिए 3851 युवाओं को प्रशिक्षित करने का टारगेट शासन से आया है।जल्द ही जिले में संचालित टीपी को टारगेट वितरित किया जाएगा।

Also read-यूपी में शराब के शौकीनों की जेब अब कम होगी ढीली

इन टीपी को किया गया ब्लैक-लिस्ट
सोनोज्स सर्विसेज प्रा.लि., आईसीए एजू. स्कील प्रा.लि., अनुना एजूकेशन नेटवर्क, वीएएस नॉलेज ग्रोथ इनिशिएटिव प्रा.लि., सोसाएटी ऑफ एजूकेशन एंड वेलफेयर एक्शन, श्री टेक्नोलॉजी, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड, महिला विकास समिति, अमेजिंग सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा.लि., लवलीन मल्होत्रा कैंब्रिज हाई एजूकेशन सोसाएटी, सौभाग्य फाउंडेशन और सैम स्किल्स डेवलपमेंट एंड साल्यूशन प्रा.लि.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *