श्रीराम जानकी मंदिर में योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

0

हैडिंग-‘प्रशिक्षक मोहल्लों में जाकर योग कराएं’ श्रीराम जानकी मंदिर में योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

News jungal desk:- श्रीराम जानकी मंदिर बर्रा-2 में आयोजित योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह संपन्न हुआ।
पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत स्वाभिमान न्यास के राज्य प्रभारी स्वामी अभिषेक देव ने कहा कि नित्य योग आपकी काया को निरोग रखता है। व्यक्ति नित्य योग की ठान ले तो चिकित्सक के समीप नहीं जाना पड़ेगा।
जिला मुख्यालय कानपुर दक्षिण के योग भवन में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से सम्बद्ध शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में रविवार को कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया।

राज्य प्रभारी पूज्य स्वामी अभिषेक देव के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सभी शिक्षको एवं बहनों, साधकों एवं सभी प्रशिक्षुओं को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार एवं यौगिक जागिंग का अभ्यास कराया गया। साथ ही
सभी को योग संबन्धी जानकारियां दी गईं।
बैठक में सर्वसम्मति से राजवीर शर्मा को भारत स्वाभिमान न्यास, कानपुर दक्षिण का जिला प्रभारी घोषित किया गया। उन्हें माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।

राजवीर शर्मा, अश्वनी मिश्रा, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ योग शिक्षक मनोज त्रिपाठी ने स्वामी अभिषेकदेव को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया साथ ही सभी पदाधिकारियों एवं सभी शिक्षको को सम्मानित किया गया।
अन्त में कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
पतंजलि योग समिति के जिला सहप्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि सभी योग शिक्षकों से विभिन्न क्षेत्रों लोगों को नित्य निःशुल्क योग कराएं। जीपी पाल, राकेश यादव, रामविलास, अमर सिंह, महिला पतंजलि योग समिति की रेखा शुक्ला, रश्मि गुप्ता, मंजू दीक्षित, प्रेमलता, ललिता शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :-कंतारा 2 का दर्शकों का इंतजार होगा खत्म,ऋषभ शेट्टी ने फैंस को किया सरप्राइज

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed