महिलाओं ने पतियों के साथ मिलकर की हत्या,पैसों को लेकर एक शख्स की हत्या 

0

मृतक की पत्नी द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई । पत्नी ने पुलिस को बताया कि बात की उसका पति आखरी बार दीनदयाल के साथ था । जिस पर पुलिस ने दीनदयाल को पूछताछ के लिए बुलाया । दीनदयाल से सख्ती से पूछताछ की गई । तो वह टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल ली. इसके बाद दीनदयाल ने हत्या की जो स्टोरी बताई वह बिल्कुल फिल्मी थी ।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में1 अनोखी और हैरान करने वाली हत्या हुई है । यहां 3 महिलाओं ने मिलकर एक शख्स की हत्या का प्लान बनाया था । महिलाओं ने इस हत्या में अपने पतियों को भी शामिल किया था । जिसके बाद उस शख्स की हत्या कर दिया और पुलिस ने जब इस हत्या का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए थे ।

आपको बता कि मृतक कमलेश रेलकर्मी था । उसकी पत्नी पूरन देवी ने बताया कि 3 अक्टूबर की शाम कमलेश घर से दवाई लेने के लिए निकला था और जब वह काफी समय तक वापस नहीं आया तो पत्नी परेशान हो गई कमलेश का मोबाइल भी बंद बता रहा था । तब पत्नी ने आसपास के लोगों से पूछना शुरू कर किया तो गांव की एक महिला ने बताया कि कमलेश गांव के ही दीनदयाल के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं जाते हुए दिखा था । और इसके बाद दीनदयाल से पूछा तो उसने कहा कि वह कमलेश को न्यूरिया कस्बा छोड़कर चला आया था । इस पर मृतक की पत्नी ने थाने में जाकर पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

आरोपी ने जुर्म कबूला
मृतक की पत्नी द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस जांच में लग गई है । पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति आखरी बार दीनदयाल के साथ था और जिस पर पुलिस ने दीनदयाल को पूछताछ के लिए बुलाया और दीनदयाल से सख्ती से पूछताछ करी तो वह टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल दिया इसके बाद दीनदयाल ने हत्या की जो स्टोरी बताई वह बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में थी ।

फिल्मी अंदाज में करी हत्या
बताया गया कि मृतक कमलेश ने दीनदयाल से 35000 हजार रुपए उधार लिए थे । और 1 साल बीत जाने के बावजूद भी उसने पैसा वापस नहीं किया था । दीनदयाल, उसका भाई दयाराम व तीसरा भाई हीरालाल ने पैसे वापस लेने को लेकर आपस में बात करी थी । इनके साथ इन तीनों की पत्नियां भी शामिल थी । पत्नियों ने जोर डालकर कमलेश की हत्या कराने की बात कही और इस पूरी हत्या में उन्होंने अपने पतियों का बराबर का साथ भी दिया था । प्लान के मुताबिक दीनदयाल कमलेश को घर लाया । जहां पहले कमलेश के लिए शराब का इंतजाम किया गया था । उसके खाने के लिए तीनों की पत्नियों ने खाने का इंतजाम किया औओर उसके बाद कमलेश को बांके से काट दिया गया था । उसके बाद उसे वहीं घर के अंदर दफना दिया गया ।

एडिशनल एसपी ने यह कहा
पीलीभीत के एडिशनल एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी का कहना है कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है । और मृतक की डेड बॉडी और मोटरसाइकिल बरामद करी गई है । एडिशनल एसपी के कहा पुलिस अभी कार्रवाई कर रही है ।

यह भी पढ़े : गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से मकान गिरा, 3 की मौत, कई घायल

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed