दाखिला के लिए वीसी ने तैयार की नई रणनीति

0

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर हर साल की तरह इस बार कॉलेजों में एलएलबी में दाखिला काउंसिलिंग के आधार पर नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की मेरिट सूची से होगा ही होगा। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देश पर एलएलबी में दाखिले की नई रणनीति तैयार हुई। जिसके अंतर्गत मेरिट के हिसाब से दाखिला दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने वालों की सूची कॉलेजों को भेजी जाएगी…
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि विवि में ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों की मेरिट सूची सभी कॉलेजों को भेजी जाएंगी। इसी सूची के आधार पर कॉलेज शासन के आरक्षण नियमों का पालन करते हुए तीन तरह की सूची जारी करेंगे।

ये भी देखे: RDSO की बेटी ने स्टेट लेवल डांस कम्पटीशन में जीता सिल्वर मेडल

पहली में जनरल, दूसरी में ओबीसी और तीसरी में एससी-एसटी छात्रों की सूची होगी। विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि विवि की ओर से जारी मेरिट सूची के आधार पर कॉलेज छात्रों को दाखिले के लिए बुलाएंगे। इस मौके पर डीन लॉ डॉ. नंदिनी उपाध्याय, बीएनडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेक द्विवेदी, डीसी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामप्रकाश, वीएसएसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक तिवारी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *