


न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : ऊधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) में पुलिस (Police) का क्रूर चेहरा देखने को मिला है. पुलिस पर कानून का पालन करवाने की जिम्मेदारी होती है, लेकिन यहां पुलिस के सिपाही ही कानून को अपने हाथ में लेता दिखा है.
उत्तराखंड पुलिस का सिपाही खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाता दिखा है. सिपाही ने एक युवक को पीटा इतना पीटा कि वो बेहोश हो गया. युवक की दर्दनाक पिटाई का मामला कैमरे में कैद हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
ये घटना सितारगंज कोतवाली की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में एक सिपाही सड़क पर खुलेआम युवक को बेरहमी से पीटता दिख रहा है. वर्दी की रौब में सिपाही युवक पर जमकर लात-घूंसे बरसा रहा है.
युवक को सिपाही ने इतना पीटा कि वो बेहोश भी हो गया. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया.
ये भी पढ़े : सपा नेता गोविंद चौधरी का दावा-अखिलेश के CM बनते ही जेल जाएंगे अजय मिश्र टेनी
एसएसपी ने किया निलंबित
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसएसपी ऊधम सिंह नगर एक्शन में आये और आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर, मित्रता, सेवा और सुरक्षा का नारा देने वाली उत्तराखंड पुलिस के सिपाही की इस हरकत से इलाके के लोगों में रोष है.