यूपीकैटेट आज से शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर होगी शुरू

0

न्यूज़ जंगल डेस्क : कानपुर उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपीकैटेट) आज यानी 16 और 17 जून को शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी। दोनों दिन की परीक्षा में कुल 5385 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। पिछले साल तक शहर में 12 परीक्षा केंद्र बनते थे, जिसको घटाकर आठ कर दिया गया है। सीएसए के रजिस्ट्रार प्रो सीएल मौर्या ने बताया कि परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, प्रवेश पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में आना होगा। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। सीएसए के अधिकारियों का फ्लाइंग स्क्वायड भी परीक्षा केंद्रों का सरप्राइज विजिट करेगा।

आज ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए होगी परीक्षा
आज होनी वाली परीक्षा में 4181 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 17 को पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा होगी जिसमे 686, पीएचडी के 211 और एमबीए में दाखिले के लिए 307 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। आपको बताते चलें कि यूपीकैटेट के जरिए प्रदेश के चारो कृषि विवि में दाखिला दिया जाता है। वर्ष 2022 में यूपीकैटेट का आयोजन बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि द्वारा किया जा रहा है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक होगी। वही पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह नौ से 11 और एमबीए की प्रवेश परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी।

इस तरह के आएंगे प्रश्न
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए परीक्षा देने वालों से 200 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे जो 600 अंको के होंगे। वहीं एमबीए और पीएचडी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा में 100 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 300 अंको के होंगे।

यह भी पढ़े-गूगल ने मैसेजिंग सर्विस को 16 जून से हमेशा के लिए बंद करने का लिया फैसला

इन परीक्षा केंद्रों में होगी परीक्षा
जय नारायण विद्या मंदिर विकास नगर, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटरनेशनल स्कूल इंद्रा नगर, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर, पं दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म स्कूल नवाबगंज, जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर दीनदयाल नगर, सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म स्कूल विष्णुपुरी, शिवाजी इंटर कॉलेज केशव नगर और हर सहाय पीजी कॉलेज पीरोड।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *