रेलवे ने साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के दो फेरे बढ़ाए

0

न्यूज़ जंगल डेस्क : कानपुर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कानपुर से अहमदाबाद तक रफ्तार भरने वाली ट्रेन सहित ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है। नॉर्थ-सेंट्रल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि गर्मी में अधिकर परिवार घूमने जाते हैं मगर रिजर्वेशन न मिलने से उन्हें परेशानी होती है। इसी के मद्देनजर ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के दो फेरे बढ़ाए

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सूरज से सूबेदारगंज (प्रयागराज) के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 09117/ 09118 के दो फेरे बढ़ाए गए हैं। 09117 स्पेशल ट्रेन सप्ताह के शुक्रवार को सूरज से 24 जून और एक जुलाई को भी रफ्तार भरेगी। इसी तरह, 09118 स्पेशल ट्रेन सप्ताह के शनिवार को सूबेदारगंज (प्रयागराज) से 25 जून और 02 जुलाई को चलेगी। इस एक जोड़ी ट्रेन में एसएलआर श्रेणी के दो, स्लीपर के आठ, एसी-3 के 10 सहित कुल 20 कोच होंगे।

यह भी पढ़े-गूगल ने मैसेजिंग सर्विस को 16 जून से हमेशा के लिए बंद करने का लिया फैसला

इस तरह बढ़ाए ट्रेन के फेरे

इसके अलावा, कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच रफ्तार भरने वाली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 01905/01906 के भी फेरे बढ़ाए गए हैं। इसके तहत 01905 स्पेशल ट्रेन सप्ताह के सोमवार को कानपुर सेंट्रल से 04 और 25 जुलाई 2022 तक और चार फेरा चलेगी। वहीं, 01906 स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 05 से 26 जुलाई 2022 तक कुल चार फेरा चलेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *