Yamuna Express-Way पर बढ़े टोल रेट, 1 सितंबर से लागू हुई नई व्यवस्था

0

यमुना एक्सप्रेस वे पर चार पहिया वाहन मालिकों को 1 सितंबर से 2.50 रुपये प्रति किलोमीटर के बजाय 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा. लाइट वेट कॉमर्स वाहनों, मालवाहक और मिनी बसों के लिए वर्तमान में 3.90 रुपये प्रति किमी के मुकाबले 4.15 रुपये प्रति किमी का शुल्क लिया जाएगा.

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : आज से यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स के नए रेट लागू हो गए है . रात 12 बजे के बाद से नए रेट वसूले जा रहे है . जेपी इंफ्राटेक ने टोल टैक्स के रेट में 170 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. और बीते 3 साल से कंपनी ने टोल टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. आखिरी बार साल 2018 में रेट बढ़ाए गए थे. और हाल ही में यमुना अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में नए रेट पर मुहर लगाई गई है. ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर बने तीनों टोल के रेट बढ़ाए गए हैं. तीन तरह के वाहनों को नए रेट में छूट दी गई है.

इसलिए यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ाने की जरूरत पड़ी है

यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार, यमुना एक्सप्रेसवे प्रबंधन ने सुरक्षा उपायों पर काम किया है. इस पर 130 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुआ है. और सुरक्षा मानकों को लेकर सभी तरह के काम होने के बाद ही यमुना अथॉरिटी ने टोल रेट बढ़ा दिये हैं. बुधवार को यमुना अथॉरिटी की 74वीं बोर्ड बैठक में टोल रेट बढ़ाने पर मुहर लगा दी गई है. गौरतलब रहे अदालत के दिशा निर्देशों के अनुसार एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा को लेकर 22 काम किए जाने थे, और इन कामों के पूरा नहीं होने से यमुना अथॉरिटी टोल रेट नहीं बढ़ा रही थी.

टू- थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर का नहीं बढ़ाया गया टोल टैक्स

अब कार वालों को ग्रेटर नोएडा से आगरा तक 165 किलोमीटर की एक तरफ यात्रा करने के लिए 415 रुपए की जगह 437 रुपए देने होंगे. वहीं, हल्के मालवाहक वाहन को 635 की जगह 684 रुपये, ‘सिक्स एक्सल’ वाहन को 1295 की जगह 1394 रुपये,अत्यअधिक भारी वाहन को 2250 की जगह 2729 रुपये देना है . इतना ही नहीं टोल टैक्स के नए रेट से टू- थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर को फ्री किया गया है.

आज से यमुना एक्सप्रेसवे पर 16.50 से लेकर 170 रुपये तक ज्यादा देने होंगे

यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा से आगरा तक सफर करने वाले कार चालकों को अब 16.50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. बस-ट्रक को 90.75 रुपये और बड़े व्यवसायिक वाहनों को 170 रुपये बढ़े हुए टोल के रूप में चुकाने होंगे. अधिकारियों का कहना है कि पहली सितंबर से बढ़ी टोल दरें लागू कर दी जाएंगी.

वाहन         पुरानी दरें      नई दरें

कार           415              431

एलसीवी      645              690

बस/ट्रक     1310           1480.

19 फरवरी 2010 और 17 जनवरी 2015 की अधिसूचना को आधार बनाया गया है

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया, है ‘‘ कि कंपनी ने एक्सप्रेस-वे पर सड़क सुरक्षा के लिए कई बड़े काम किए हैं. और वित्तीय वर्ष 2022-23 में एक्सप्रेस-वे पर टोल दरें बढ़ाई गई हैं. और कंपनी ने 28 फरवरी 2022 को टोल बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है इस पत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की 19 फरवरी 2010 और 17 जनवरी 2015 की अधिसूचना को आधार बनाया गया था .

यह भी पढ़े – मदरसों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, अक्टूबर तक होगा सभी का सर्वे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed