10 दिन में 30% चढ़ गया यह स्टॉक, दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे हैं 11 लाख शेयर

0

SJS एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 10 ट्रेडिंग सेशंस में करीब 30% का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 26 मई 2022 को NSE में 377.75 रुपये पर थे। 10 जून 2022 को कंपनी के शेयर 488.80 रुपये के स्तर पर हैं।

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क : ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी एसजेएस एंटरप्राइजेज (SJS Enterprises) के शेयरों में पिछले 10 ट्रेडिंग सेशंस में करीब 30 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 26 मई 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 377.75 रुपये पर बंद हुए थे। 10 जून 2022 को एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयर NSE में 488.80 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 339.50 रुपये है। कंपनी में दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया की भी हिस्सेदारी है। 

शेयरों ने इस साल अब तक दिया है 26% का रिटर्न
एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयरों में हालिया तेजी चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद से आई है। कंपनी ने 26 मई 2022 को जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। मार्च तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 74.59 करोड़ रुपये रही, जो कि तीसरी तिमाही में 67 करोड़ रुपये के स्तर पर थी। अगर पूरे फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो FY22 में कंपनी की टोटल इनकम 271.3 करोड़ रुपये रही, यह FY21 को 255.1 करोड़ रुपये थी। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक निवेशकों को 26 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है।

आशीष कचौलिया के पास 11 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया के पास एसजेएस एंटरप्राइजेज में बड़ी हिस्सेदारी है। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, आशीष कचौलिया के पास एसजेएस एंटरप्राइजेज के 11,48,342 शेयर या 3.77 फीसदी हिस्सेदारी है। एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 551 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1485.5 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में 23 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है।  

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की खराब केमिस्ट्री कैसे आसान कर देगी भाजपा का गणित, समझें पूरा समीकरण

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed