कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर तक अंडरग्राउंड कार्य का मेट्रो एमडी ने की शुरूआत

0

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर : शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से ट्रांसपोर्ट नगर तक के अंडरग्राउंड कार्य का मेट्रो एमडी कुमार केशव ने शुभारंभ किया। झकरकटी बस स्टेशन में भी अंडरग्राउंड स्टेशन बनेगा। इसकी डायफ्राम वॉल का पूजन कर जमीन के अंदर किया गया। इसके साथ ही यहां अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का काम शुरू हो गया। मेट्रो एमडी ने कहा कि 2 साल के अंदर आईआईटी से नौबस्ता तक पहला कॉरिडोर पूरा कर लिया जाएगा।

डायफ्राम के साथ शुरुआत
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक झकरकटी मेट्रो स्टेशन का निर्माण पहले किया जाएगा। काम की शुरुआत झकरकटी मेट्रो स्टेशन की डायफ्राम वॉल (डी-वॉल) के निर्माण के साथ कर दी गई है। बता दें कि पहले कॉरिडोर में चुन्नीगंज से नयागंज के बीच लगभग 4 किमी. लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन का निर्माण पहले से ही जारी है।

क्या होती है डी-वॉल?
डी-वॉल को मेट्रो स्टेशन की बाउंड्री के रूप में समझा जा सकता है। छोटे-छोटे आयताकार पैनल्स के साथ डी-वॉल तैयार की जाएगी। झकरकटी मेट्रो स्टेशन में डी-वॉल के एक पैनल की चौड़ाई लगभग 6 मीटर और मोटाई लगभग 1 मीटर होगी। झकरकटी मेट्रो स्टेशन की डी-वॉल तैयार करने में ऐसे लगभग 66 पैनल्स लगाए जाएंगे। यह वॉल लगभग 19 मीटर गहराई तक मौजूद रहेगी।

ये 3 स्टेशन होंगे अंडरग्राउंड
-कानपुर सेंट्रल स्टेशन
-झकरकटी स्टेशन
-ट्रांसपोर्ट नगर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *