Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / राजनीति / शिवपाल यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए है ये शर्त

शिवपाल यादव की समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए है ये शर्त

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधनों को लेकर सियासत तेज हो गई है. काफी लंबे समय से ये कयास लगाया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव का परिवार चुनाव से पहले साथ आ सकता है. इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से गठबंधन के लिए शर्त रख दी है.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ”मैंने अखिलेश यादव से कहा है कि अगर हमारे लोगों को सम्मानपूर्वक टिकट दें तब हम गठबंधन कर लेंगे. गठबंधन के मामले पर पहले हम समाजवादी पार्टी के साथ बात करेंगे फिर अन्य पार्टियों के साथ बात करेंगे.”

पिछले 2 साल से गठबंधन की मांग कर रहा हूं- शिवपाल

इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने कानपुर में कहा था कि मैं पिछले 2 साल से यह (समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन) मांग रहा हूं. अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा. शिवपाल ने कहा था कि अगर अखिलेश उन्हें सम्मानजनक सीटें देते हैं तो वे समाजवादी पार्टी में विलय के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़े : NCB की छापेमारी से पहले ही केपी गोसावी ने रची साजिश, वॉट्सएप्प चैट से हुए नए खुलासे

शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि, “मैं दो साल से अखिलेश से कह रहा हूं कि एलायंस कर लो और चाहे विलय कर लो. हमारा जो हक है उसे या तो नेता जी तय कर दें या जनता तय करे वो हम मान लेंगे. हम दो साल से अखिलेश से कह रहे हैं कि हमसे बात कर लो, आकर बैठकर बात कर लो, अभी तक बात नहीं की.” उन्होंने कहा कि अगर हमें सम्मानजनक सीटें देंगे तो हम दोनों के लिए तैयार हैं. हमने पूरे प्रदेश की सभी सीटों पर तैयारी की है, अगर सम्मानजनक सीटें देंगे तो हम तैयार हैं.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Supreme Court : 370 पर सुप्रीम कोर्ट का ‘आदेश’, केंद्र सरकार का फैसला वैध

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 5 अगस्त 2019 का फैसला बना रहेगा. …

मतदान बढाने को टोली संग जुड़ेंगे ट्रांसजेंडर अनुज पांडे

–चुनाव आयोग ने बनाया यूथ आइकॉन, कम्युनिटी वोटरों में जागरूक लाएंगेकानपुर। कानपुर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन …

Himachal News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों के साथ ली सेल्फी, ढाबे पर किया नाश्ता…

अनुराग सिंह ठाकुर ने ढाबे पर कार्यकर्ताओं के साथ नाश्ता किया। इस दौरान उन्होंने लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *