


न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : भारत में 264 दिनों बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में देशभर में 11 हजार नए केस सामने आए हैं और इस दौरान 460 लोगों की मृत्यु हुई है। हालांकि, केरल अब भी पेरशानी का सबब बना हुआ है, जहां देशभर से दर्ज हुए कुल केस के आधे से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार 466 मामले दर्ज किए गए और सक्रिय मामले 1 लाख 39 हजार 683 रह गए हैं। भारत में अब तक 3 करोड़ 43 लाख 88 हजार 579 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 4 लाख 61 हजार 849 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
केरल में अगर हालात सुधर जाएं, तो स्थिति और बेहतर हो सकती है। बीते 24 घंटों में अकेले केरल से 6 हजार 409 मामले सामने आए हैं। इस दौरान प्रदेश में 47 लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर संभव प्रयास कर रहा है। इसका परिणाम है कि बीते 24 घंटों में देशभर में 11 हजार 961 लोग इस वायरस की गिरफ्त से बाहर आए हैं। रिकवरी रेट भी लगातार बेहतर हो रहा है। इस समय रिकवरी रेट 98.25 हो गया है, जो महामारी के शुरुआत से अब तक सबसे बेहतर है।
इधर, कोरोना वायरस की जांच और वैक्सीन अभियान भी पूरी क्षमता के साथ जारी है। अब तक 61, 85, 02,659 नमूनों की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 12,78,728 नमूनों की जांच हुई। वहीं, बीते 24 घंटों में 52 लाख 69 हजार 137 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है। अब तक 109 करोड़ से वैक्सीन दी जा चुकी हैं। इस तरह देखें तो भारत कोरोना के खिलाफ जारी जंग में पूरी ताकत और सही रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है।
देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 11,961 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 3,37,87,047 हो गई है.वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से कम हैं, यह आंकड़ा फिलहाल 0.41% है. संख्या के आधार पर देश में एक्टिव मरीज 1,39,683 हैं, जो पिछले 264 दिनों में सबसे कम है।
यह भी देखेंः2019 के विश्वकप फाइनल की हार का बदला लेने उतरेंगे कीवी