सपा के ‘स्वामी’ को जनता ने बनाया नौकर, हार फिर एक बार

0

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर भाजपा के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने शिक्स्त दी

UP Election Result 2022: यूपी में केशव प्रसाद मौर्य समेत ये दिग्गज चल रहे हैं पीछे, तस्वीरों से जानिए कौन-कौन हैं शामिल

अखिलेश पर छोड़ते थे जुबानी तीर

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर ; देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रूझान में उत्तर प्रदेश में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. जैसे-जैसे रुझान आ रहे हैं वैसे-वैसे कई दिग्गज नेताओं की हालत खस्ता नजर आ रही है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती रूझानों में सत्ताधारी दल भाजपा बड़ी जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। यूपी में 403 सीटों के लिए हुए चुनाव के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) 269 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। विपक्षी समाजवादी पार्टी 125 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होकर चुनाव मैदान में उतरने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से चुनाव हार गए हैं। जबकि दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी अपनी-अपनी सीटों से पीछे चल रहे हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर सीट से चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर भाजपा के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने सपा उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य को हराया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव की पार्टी का दामन थाम लिया था और फाजिलनगर से उम्मीदवार थे।

दारा सिंह चौहान और सैनी भी पीछे

वहीं, दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी से पीछे चल रहे हैं। दारा सिंह चौहान को 26576 वोट मिले हैं जबकि भाजपा के विजय कुमार राजभर 29095 लेकर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, नकुर सीट से पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी भी पीछे चल रहे हैं। भाजपा के मुकेश चौधरी 4343 वोट हासिल कर चुके हैं, जबकि सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे धर्म सिंह सैनी को 2968 वोट मिले हैं।

ये भी पढें;यूपी के रुझानों में BJP की जीत के बाद मनोज तिवारी ने इस अंदाज में गाया गाना .

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *