बाल बाल बचे मंत्री,मंच टूटने से मची अफरा-तफरी

0

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर : कानपुर में रविवार शाम को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बाल-बाल बच गए। वह सिंधी समाज के कार्यक्रम में जिस मंच पर बैठे थे। वह तेज आंधी में टूट गया। मंच टूटने से वहां अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ के बीच सुरक्षाकर्मियों ने मंच के एक हिस्से में कुर्सी रखकर उनको तुरंत उतारा। सुरक्षित जगह पर ले गए। जब आंधी शांत हुई तो कार्यक्रम फिर से शुरू हुआ।

दरअसल, मोतीझील पार्क में सिंधी समाज का कार्यक्रम था। इसमें सतीश महाना मुख्य अतिथि थे। उनके साथ करीब 20 लोग मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम शुरू ही होने वाला था। इसी बीच, आंधी आ गई। मंच का हिस्सा आंधी को सहन नहीं कर सका और टूटकर गिर गया।

मंच टूटने के बाद सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए। उन्होंने दूसरे हिस्से से महाना का हाथ पकड़कर और कुर्सी लगाकर नीचे उतारा। मंच टूटने की वजह से कार्यक्रम करीब आधे घंटे के लिए रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें : मुंबई और पुणे में उद्धव और पवार के करीबी बताए जा रहे बिल्डरों के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

सिंधु महाकुंभ का था कार्यक्रम
आंधी बंद होने के बाद मंच को दोबारा ठीक किया गया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सिंधी महाकुंभ महोत्सव में सिंधु सभ्यता की अद्भुत रौनक नजर आई। रंग-बिरंगी पोशाक में पुरुष-महिलाएं और बच्चे उत्साह से पहुंचे। मुंबई, दिल्ली और वृंदावन के कलाकारों ने सिंधी गीतों की प्रस्तुति दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *