शिवाजी पार्क में ठाकरे गुट करेगा दशहरा रैली..

0

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई का सबसे विवादित मसला हल कर दिया है. हाई कोर्ट ने कहा है कि ठाकरे गुट शिवाजी पार्क में दशहरा रैली कर सकता है. कोर्ट के इस आदेश से शिंदे गुट को तगड़ा झटका लगा है. बताया जाता है कि शिवाजी पार्क का मुद्दा दोनों गुटों की शिवसेना के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था. दोनों गुटों का कहना है कि वह ही असली शिवसेना हैं

 न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:—: शिवाजी पार्क (Shivaji Park )में रैली कौन करेगा? शिंदे गुट या ऊद्धव ठाकरे गुट, कई दिनों से चल रहा यह विवाद अब सुलझ गया है ,बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court)ने ठाकरे गुट की शिवसेना को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की अनुमति दे दी है, पहले इस रैली की अनुमति ब्रह्नमुंबई महानगर (Metropolitan) पालिका (बीएमसी) से मांगी गई थी, लेकिन, बीएमसी ने इस मुद्दे को यह कहकर टाल दिया कि यह इससे शहर में कानून व्यवस्था पर असर पड़ सकता है. कोई गुट रैली नहीं करेगा ,इसके बाद ठाकरे गुट बीएमसी के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट (High Court) चला गया था…

बता दें, जब ठाकरे गुट हाईकोर्ट गया तो शिंदे गुट ने भी वहां याचिका लगाई. शिंदे गुट ने हाईकोर्ट (High Court )में याचिका लगाकर कहा कि ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की इजाजत न दी जाए, बता दें कि याचिका में कहा गया कि अगर ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क (Shivaji Park )में दशहरा रैली की अनुमति मिलती है तो इससे ‘मूल शिवसेना कौन’ है पर असर पड़ सकता है. शिंदे गुट के विधायक सदा सर्वनकर का कहना है कि यदि इस मसले पर हाईकोर्ट (High Court )कोई आदेश देता है तो शिवसेना पर हकदारी को लेकर चल रहे विवाद में बाधाएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं,हाईकोर्ट ने शिंदे गुट की याचिका को स्‍वीकार करते हुए मामले की सुनवाई की थी

इन तारीखों में मांगी गई थी अनुमति ,शिवाजी पार्क (Shivaji Park ) में रैली की अनुमति के लिए ठाकरे गुट की शिवसेना ने 22 अगस्त को बीएमसी को आवेदन किया था. जबकि, शिंदे गुट के विधायक सदा सर्वनकर ने इस रैली की अनुमति के लिए 30 अगस्त को आवेदन किया था, बता दें, पिछले हफ्ते शिंदे गुट को मुंबई (Mumbai )के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए (mmrda )मैदान में रैली करने की अनुमति दी गई थी !

बीएमसी ने किया था इनकार, गौरतलब है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) (BMC) ने शिवसेना के ठाकरे गुट और शिंदे गुट को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने से मना कर दिया था, उसके आदेश के खिलाफ ठाकरे गुट हाई कोर्ट पहुंच गया था. उस वक्त बीएमसी (BMC) अधिकारियों ने कहा था कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा उठाए गए कानून-व्यवस्था से संबंधित मुद्दों के आधार पर शिवाजी पार्क में रैली आयोजन की अनुमति देने से इनकार किया गया. बीएमसी ने बताया था कि उसने पत्र भेजकर दोनों गुटों को अनुमति न देने की जानकारी (information )दे दी है !

यह भी पढ़े:–:OMG! SBI दे रहा सस्‍ती रेल टिकट बुक करने का मौका, जाने कैसे उठाएं लाभ

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed