13 गुना ज्यादा हो गया टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का प्रॉफिट, ₹793 करोड़ के पार चला गया मुनाफा

0

जून तिमाही में टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन को 793 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ₹ 61 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। यानी साल दर साल में यह 13 गुना ज्यादा है।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :-टाइटन (Titan) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के लिए जून तिमाही के नतीजें जारी कर दिए। जून तिमाही में टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाइटन को 793 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ₹ 61 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। यानी साल दर साल में यह 13 गुना ज्यादा है। वहीं, साल-दर-साल (YoY) में टाइटन का ऑपरेशनल रेवेन्यू  ₹3,249 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹8,961 करोड़ हो गया। मजबूत तिमाही नतीजों के बाद शुक्रवार दोपहर के कारोबार में टाइटन का शेयर 0.39% बढ़कर 2,433 पर कारोबार कर रहा है।

कंपनी ने क्या कहा?
Titan ने कहा कि उसने Q1FY23 में अपना दूसरा सबसे अच्छा तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया। Ql FY21 और Ql FY22 में कोविड के चलते उत्पन्न बाधाओं के बाद यह शानदार तिमाही रहा। इससे पहले मार्च तिमाही भी उत्साहजन था।

किस सेगमेंट से कितनी कमाई?
1. टाइटन को ज्वैलरी कारोबार से वित्त वर्ष 23  की पहली तिमाही में ₹7,600 करोड़ का इनकम हुआ है। जबकि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में इनकम 2,467 करोड़ रुपये (बुलियन बिक्री को छोड़कर) था। दरअसल,  अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी की शानदार बिक्री के चलते जून तिमाही में कंपनी को 208% ज्यादा इनकम हुआ है। 
2. Watches & Wearables कारोबार से टाइटन को  Ql FY22 में ₹292 करोड़ की तुलना में Ql FY23 में ₹785 करोड़ यानी 169% का मुनाफा हुआ है। 
3. इसी तरह, जून तिमाही में आईकेयर कारोबार से भी टाइटन को तगड़ा मुनाफा हुआ है। आईकेयर कारोबार से टाइटन को Q1FY23 में 173% की बढ़ोतरी के साथ ₹183 करोड़ की हाई तिमाही इनकम हुआ है। यह Ql FY22 में आईकेयर कारोबार से ₹67 करोड़ ही मुनाफा हुआ था। 
4. कंपनी ने कहा कि इंडियन ड्रेस वियर, फ्रैग्रेंस और फैशन एक्सेसरीज समेत अन्य कारोबार ने उसे  जून तिमाही में ₹56 करोड़ का इनकम हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में यह महज ₹14 करोड़ था। यानी साल दर साल में यह 300% बढ़ गया है।

कंपनी ने नए 125 स्टोर खोले
कंपनी ने इस साल कुल 125 नए स्टोर खोले हैं। टाइटन की रिटेल चेन (कैरेटलेन सहित) के 366 शहरों में 2,303 स्टोर हैं। जिनका क्षेत्रफल जून 2022 तक 2.9 मिलियन वर्ग फुट से अधिक है। 

यह भी पढ़े :- थाईलैंड में 13 साल बाद फिर बड़ा हादसा, क्लब में लगीं आग से 13 लोगों की मौत

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *