GST से अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा कलेक्शन, लगातार पांचवें महीने आई अच्छी खबर

0

वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,48,995 करोड़ रुपये का हुआ। पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस बार कलेक्शन 28% अधिक है।

 

News Jungal Media Pvt,Ltd :- जीएसटी कलेक्शन (GST Collection July 2022) को लेकर एक बार फिर अच्छी खबर आई है। लगातार पांचवें महीने जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये के ऊपर रहा है। वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार जुलाई के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,48,995 करोड़ रुपये का हुआ। पिछले साल जुलाई की तुलना में इस बार कलेक्शन 28% अधिक है। बता दें, सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इस महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,16,393 करोड़ रुपये का हुआ था।

जुलाई का जीएसटी कलेक्शन अप्रैल के बाद सबसे अधिक है। इस साल अप्रैल में सरकार ने जीएसटी कलेक्शन के जरिए 1.68 लाख करोड़ रुपये इकट्ठा किया था। बता दें, तब पहली बार जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये का हुआ था।

जुलाई के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी 25,751 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST) 32,807 करोड़ रुपये और IGST 79,518 करोड़ रुपये थी। जबकि सेस 10,920 करोड़ रुपये कलेक्ट हुआ है। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि लगातार पांचवें महीने जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये के ऊपर रहा है। जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए फैसलों का असर साफ दिख रहा है। हर एक महीने लगातार जीएसटी कलेक्शन में ग्रोथ दिखाई दे रहा है। समीक्षाधीन अवधि में वस्तुओं के आयात से राजस्व में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक था।

अबतक के जीएसटी के टाॅप 5 कलेक्शन 

अप्रैल 2022 – 1,67,540 करोड़ रुपये 
जुलाई 2022 – 1,48,995 करोड़ रुपये                       
मार्च 2022 – 1,42,095 करोड़ रुपये 
जनवरी 2022 – 1,40, 986 करोड़ रुपये 
मई 2022 – 1,40,885 करोड़ रुपये

यह भी पढ़े :- संजय राउत पर ED के ऐक्शन से खुश हुईं नवनीत राणा,कहा-एजेंसी ने बहुत देर कर दी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *