न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना जी ने आज बांस बल्ली हटवा कर विद्युतीकरण के कार्य कराने का शिलान्यास किया इस कार्य में दो करोड़ 90 लाख 95हजार ₹ जिसके अंतर्गत 800 खंबे और 34 किलोमीटर एबीसी केबल का कार्य किया जाएगा अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त कार्य जनवरी तक समाप्त कर दिया जाएगा श्री महाना ने पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कुलगांव सत्तन पुरवा गांव की बिजली अभी तक छबीलेपुरवा से आती थी अब उपरोक्त बिजली अहिरवा सब स्टेशन से आएगी इसको आज ही शाम से जोड़ दी गई अब उपरोक्त गांव में बिना अवरोध के अच्छी बिजली मिलेगी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अधीक्षण अभियंता पी के सिंह अधिशासी अभियंता राहुल यादव, सुमंत कुमार ,ए के सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे



ये भी देखे: सड़क और पुल न होने से कुंवारे है इस गांव के युवा, आज तक नहीं पहुंचे नेता-अफसर
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बी डी राय प्रमोद मिश्रा कैलाश पांडे सुरेंद्र अवस्थी विनय मिश्रा वीरेन दिवाकर अतुल शुक्ला संतोष साहू सौरभ तिवारी प्रशांत शुक्ला कुशल पाल सुनील कुमार ने संचालन किया ।
कार्यक्रम के अंत में श्री महाना ने विश्वकर्मा मंदिर के सामने एबीसी केबल ढीली होने के कारण व बांस बल्ली लगे होने के कारण एक नया खंबा लगवा कर कार्य का प्रारंभ करवाया